Bihar Flood: उफान पर गंडक नदी, कई घर और सड़कें पानी से लबालब, मोतिहारी में मंडराया भयंकर बाढ़ का खतरा
Heavy Surge In Gandak River Of Bihar: वाल्मीकि नगर गंडक बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. सड़कों पर चार फीट पानी है. लोगों को घर खाली करने की हिदायत दी गई है.
![Bihar Flood: उफान पर गंडक नदी, कई घर और सड़कें पानी से लबालब, मोतिहारी में मंडराया भयंकर बाढ़ का खतरा Bihar Flood: Situation Of Drastic Flood In Many Cities Of Bihar As Of Gandak Rivers Heavy Surge ann Bihar Flood: उफान पर गंडक नदी, कई घर और सड़कें पानी से लबालब, मोतिहारी में मंडराया भयंकर बाढ़ का खतरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/b48f5a8aa10958a7e888472e04bad9bf1665229550616576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (Motihari Flood) के संग्रामपुर प्रखंड में गंडक नदी का भयंकर रूप देखने को मिल रहा है. बेमौसम बाढ़ से गांव के लोग हैरान हैं. वाल्मीकि नगर गंडक बराज (Gandak Barrage) से लगातर पानी छोड़े जाने से पूर्वी चंपारण से होकर गुजरने वाली गंडक नदी (Gandak River) उफान पर है. अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के अरेराज एवं संग्रामपुर प्रखंड के कई निचले इलाकों में नदी के पानी ने बाढ़ का रूप ले लिया है. नदी में उफान के कारण लोगों के घरों के कई हिस्सों में पानी प्रवेश कर रहा है. बाढ़ (Bihar Flood 2022) के पूरे हालात बन गए हैं. लोगों में इसे लेकर भय का माहौल है.
बाढ़ से किसान के बुरे हो सकते हालात
वहीं इस साल जिला बाढ़ से वंचित रहा है, लेकिन अब बिन मौसम बाढ़ से किसानों की फसलें बर्बाद होने के कगार पर है. चंपारण की मुख्य फसल धान (सारो) अब पक गई है. वहीं धान की कटाई भी शुरू है. संग्रामपुर और अरेराज के इलाके में गंडक नदी के पानी फैलने से धान के खेती भी डूब गई है. सब्जियां और खेती की बर्बादी से किसान परेशान हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोगों से अपील की है कि वह घर छोड़कर निकल जाएं लेकिन, वह अभी भी वहीं हैं. उनकी बात नहीं मान रहे.
यह भी पढ़ें- Bihar: संजय जायसवाल बोले-'अमित शाह की लोकप्रियता से डर गए हैं CM नीतीश', पहली बार सरकार मना रही पुण्यतिथि
कई घरों में घुसा है पानी.. सड़कें भी पानी से लबालब
वाल्मीकि नगर गंडक बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. संग्रामपुर प्रखंड के बरियरिया और पुछरिया समेत कई गांव के घरों और सड़कों पर पानी प्रवेश कर चुका है. सड़क पर तो करीब तीन से चार फीट पानी की तेज धार बह रही है. लोगों के आवागमन का साधन केवल अब नाव रह गया है जबकि अन्य दूसरे गांवों में भी पानी घुसने लगा है. लोग जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे.
तटबंधों पर बढ़ रहा दबाव
चंपारण तटबंधों पर दबाब बढ़ने लगा है. स्थानीय लोगों में तटबंधों पर गंडक नदी के दबाब से भय बना हुआ है. जिला प्रशासन के निर्देश पर अरेराज अनुमंडल प्रशासन ने तटबंधों पर लगातार नजर बनाया हुआ है. साथ ही जलसंसाधन विभाग भी गंडक नदी पर बनी चंपारण तटबंध पर डेरा डालकर सुरक्षा में जुटे हैं. वहीं बताया जाता है कि अभी जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की राहत सामग्री बाढ़ पीड़ित परिजनों को मुहैया नहीं कराई गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)