एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Flood: तेज प्रताप ने हसनपुर का किया दौरा, नाव पर बैठे RJD विधायक का दिखा 'शाही' अंदाज
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण करने पहुंचे तेज प्रताप के लिए नाव पर कुर्सी लगाई गई, जिस पर बैठकर उन्होंने पूरे क्षेत्र का सर्वेक्षण किया. अब तेज प्रताप दौरे का वीडियो वायरल हो रहा है.
पटना: मॉनसून की शुरुआत में अत्यधिक बारिश होने की वजह से नदियां उफान पर हैं. बिहार के बारह से भी अधिक जिलों में बाढ़ ने समय से पहले ही तबाही मचा रखी है. बूढ़ी गंडक, गंडक, बागमती, कमला समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इधर, बाढ़ आते ही नेताओं का अपने-अपने क्षेत्र में दौरा शुरू हो चुका है. कुछ दिनों पहले दिल्ली से आंखों का ऑप्रेशन कराकर लौटे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने प्रदेश के दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था. इसी क्रम में आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर का दौरा किया.
नाव में कुर्सी पर बैठे दिखे तेज प्रताप
नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण करने पहुंचे तेज प्रताप के लिए नाव पर कुर्सी लगाई गई, जिस पर बैठकर उन्होंने पूरे क्षेत्र का सर्वेक्षण किया. अब तेज प्रताप दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में तेज प्रताप के साथ पार्टी कार्यकर्ता और कुछ ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, वो सभी नाव में नीचे बैठे दिख रहे हैं. आस-पास कई नावें चल रही हैं, जिनसे ग्रामीणों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
— Nidhi (@socialnidhia) July 10, 2021
कई वीडियो आए सामने
ध्यान देने वाली बात है कि तेज प्रताप के इस दौरे के कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में तेज प्रताप नाव से कूद कर अचानक किसी घर के छज्जे पर खड़े जाते हैं और खड़े हो कर पानी के उफान को देखने लगते हैं. इसके साथ ही एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज प्रताप को गांव वाले पहचान लेते हैं और उनका अभिवादन करते हैं. इधर, अभिवादन स्वीकार करने के अंदाज में तेज प्रताप भी हाथ हिलाते हुए दिखाई देते हैं.
कई गांवों का किया दौरा
तेज प्रताप ने हसनपुर विधानसभा के लक्ष्मीनिया, नेरपा, कौराही, सलहा चंदन, बेलसंडी, भुइधर, तेतराही समेत कई गांवों का शनिवार को दौरा किया. गौरतलब है कि बाढ़ के कारण समस्तीपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर डाउन लाइन को बंद कर दिया है. इस लाइन पर किसी भी गाड़ी के आने-जाने को रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
बिजनेस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement