Bihar River Water Level Above Danger Mark: बिहार में अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर पटना समेत कई शहरों में तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार को एबीपी न्यूज ने पटना के कई इलाकों का जायजा लिया, जहां गंगा नदी उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इस कारण दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की झोपड़ियां डूब गई हैं. लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन को मजबूर हैं. किसानों के खेत डूब गए, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हों गईं हैं. पटना में गांधी घाट पर खतरे का निशान 48.60 मीटर है. नदी का जलस्तर 49.04 मीटर पर पहुंच गया है. दीघा घाट पर डेंजर लेवल 50.45 मीटर है. जलस्तर 50.14 मीटर पर पहुंच गया.


अलर्ट मोड में प्रशासन, मुश्किलें बढ़ी


निचले इलाकों में पानी भर गया है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए दियारा क्षेत्र के लोग भयभीत हैं. प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. गंगा नदी का पानी पटना, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार के निचले इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 


पिछले दो दिनों में पटना के सभी जगहों पर जलस्तर बढ़ा है. हालांकि कोईलवर में सोन नदी का पानी तेजी से घट रहा है, जबकि पुनपुन श्रीपालपुर में स्थिर है. भागलपुर के गोपालपुर में हाल ही में एक बांध क्षतिग्रस्त हो गया था. जिससे कई इलाकों में पानी फैल गया है. हालांकि जल संसाधन विभाग का दावा है कि तटबंध और नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है.


गंगा में उफान देख सहमे हैं लोग


पिछले सप्ताह जलस्तर में तेजी से कमी देख तटीय इलाकों और दियारा में रहने वाले लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली थी. खेतों से पानी निकलने लगा था, लेकिन एक बार फिर गंगा में उफान देख लोग सहमे हुए हैं. गंगा नदी का जलस्तर कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर होने से खासकर दियारा के लोगों की परेशानी बढ़ गई है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: कॉम्बैट साउथ एशिया चैंपियनशिप कुश्ती में भोजपुर के भाई-बहन दिखाएंगे दमखम, आठ देशों के साथ होगा मुकाबला