Bihar Flood Update: बिहार के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित, अब तक 43 लोगों की हो चुकी मौत
बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ (NDRF) की 17 और एसडीआरएफ (SDRF) की 12 टीमें राहत एवं बचाव के लिए लगी हैं. बाढ़ से हुई फसल की क्षति का आकलन भी कराया जा रहा है.
![Bihar Flood Update: बिहार के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित, अब तक 43 लोगों की हो चुकी मौत Bihar Flood Update: 15 districts of Bihar affected by floods 43 people have died so far ann Bihar Flood Update: बिहार के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित, अब तक 43 लोगों की हो चुकी मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/775fafa5037aa72b737f8aa0538a7bf0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट हैं. ताजा अपडेट (Bihar Flood Update) के अनुसार आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बिहार के 15 जिलों को बाढ़ प्रभावित बताया गया है. वहीं दूसरी ओर अभी तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते गुरुवार को आपदा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, खगड़िया, सहसरसा, पटना, वैशाली, लखीसराय, भागलपुर, सारण, बेगूसराय, कटिहार, मुंगेर, समस्तीपुर, पूर्णिया और सीतामढ़ी शामिल हैं. 73 प्रखंडों के अंतर्गत आने वाली 486 पंचायत आंशिक अथवा पूर्ण रूप से प्रभावित हैं.
क्षेत्र में 1580 नावों का कराया जा रहा परिचालन
बाढ़ प्रभावित इन जिलों में एनडीआरएफ (NDRF) की 17 और एसडीआरएफ (SDRF) की 12 टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए लगी हैं. इसके अतिरिक्त दो एनडीआरएफ एवं तीन एसडीआरएफ की टीमों को अन्य बाढ़ प्रवण जिलों में लगाया गया है. बाढ़ प्रभावित जिलों में गुरुवार को राहत व बचाव कार्यों और आवागमन को सुगम बनाने के लिए कुल 1580 नावों का परिचालन कराया गया. कहा गया कि आवश्यकता बढ़ने पर इसकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी.
बाढ़ प्रभावित परिवार को दी जा रही सहायता राशि
अबतक 7,43,371 बाढ़ प्रभावित परिवारों को अनुग्रहित राहत की राशि प्रति परिवार छह हजार रुपये के हिसाब से कुल 446.02 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष लाभुक परिवारों को को इसका लाभ दिया जाएगा. बताया जाता है कि बाढ़ प्रभावित सभी परिवार को सीधे उनके बैंक खाते में राशि भेजी जा रही है.
वहीं, बाढ़ से हुई फसल की क्षति का आकलन भी कराया जा रहा है. आकलन के बाद किसानों को कृषि इनपुट अनुदान की राशि का भुगतान किया जाएगा. गंगा और अन्य नदियों के जलस्तर पर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)