Sitamarhi News: सीतामढ़ी के बेलसंड अंचल के सीओ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सीओ की कार्यशैली से बाढ़ पीड़ित खफा हैं. गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की. सीओ के लोगों के साथ बहस का वीडियो भी वायरल हुआ है. बहरहाल, सीओ के स्तर से अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
आराम फरमा रहे थे सीओ
गौरतलब है कि सीतामढ़ी के बेलसंड में बाढ़ पीड़ित बेहाल हैं. बाढ़ पीड़ित का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी तनिक भी चिंता नही है. बताया जा रहा है कि बेलसंड अंचल अधिकारी अनुमंडल कार्यालय में इस विषम परिस्थिति में आराम फरमा रहे थे. आक्रोषित बाढ़ पीड़ितों ने इसकी सूचना जेडीयू प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह चौहान की दी. मौके पर पीड़ितों का एक जत्था पहुंचा और सीओ से संपर्क साधना चाहा.
सीओ के साथ कथित बदसलूकी
पीड़ितों के गुस्से को भांपकर सीओ अपने कार्यकाल का गेट ही नहीं खोल रहे थे तभी आक्रोशित लोगों ने सीओ को कार्यालय से बाहर खींच लिया और उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी की. लोगों ने घंटों सीओ को बंधक बना कर रखा. जेडीयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने बताया कि अंचलाधिकारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों को उनका हक देने में आनाकानी कर रहे हैं जिसके कारण आक्रोषित लोगों ने कार्यालय में आराम फरमा रहे सीओ को बाहर निकाल दिया.
बता दें कि उत्तर बिहार के समीपवर्ती जिलों में हुई भारी वर्षापात के कारण गंडक, कोसी आदि नदियों में जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होने से राज्य के 18 जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, बाढ़ प्रभावित इलाकों में बदइंतजामी को लेकर लोगों की नाराजगी भी सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar News: बाढ़ को लेकर CM नीतीश ने की हाई लेवल मीटिंग, पीड़ितों के खाते में भेजी सहायता राशि