Bihar Floor Test: 'बिहार में कोई जंगलराज नहीं आने वाला...', फ्लोर टेस्ट से पहले बोले BJP नेता शाहनवाज हुसैन
Bihar Floor Test Today: बिहार में आज फ्लोर टेस्ट होने वाला है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुमत साबित करेंगे. लेकिन, इससे पहले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन का बयान आया है.
![Bihar Floor Test: 'बिहार में कोई जंगलराज नहीं आने वाला...', फ्लोर टेस्ट से पहले बोले BJP नेता शाहनवाज हुसैन Bihar Floor Test BJP Leader Shahnawaz Hussain Statement Before Floor Test Today RJD JDU Bihar Floor Test: 'बिहार में कोई जंगलराज नहीं आने वाला...', फ्लोर टेस्ट से पहले बोले BJP नेता शाहनवाज हुसैन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/12/5e7e45eadfc0193403477d59d6d5a9751707711767353658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar: बिहार की राजनीति में सोमवार का दिन एक बड़ा दिन है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार की विधानसभा परीक्षा से गुजरना है. दरअसल, सोमवार को प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (NDA) की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. इसमें सीएम नीतीश कुमार को बहुमत साबित करना होगा.
बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर इस समय राज्य में सिसायी हलचलें तेज हैं. वहीं बिहार में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) का बयान सामने आया है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-एनडीए सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी. हमारी संख्या बढ़ने वाली है. आरजेडी कितना भी हंगामा कर ले कुछ होने वाला नहीं है. आरजेडी के लोग जिस तरह से विधायकों को पकड़-पकड़ के रख रहे हैं, उससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है."
#WATCH | On Bihar floor test, BJP leader Shahnawaz Hussain says, "Under the leadership of Nitish Kumar, the JDU-NDA government will prove its majority on the floor. Our numbers are going to increase. Nothing will happen no matter what the opposition does...Jungle Raj will not… pic.twitter.com/C9qbYLzkKe
— ANI (@ANI) February 12, 2024
शाहनवाज हुसैन ने और क्या कहा?
शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि आज की सुबह की पहली किरण ये बता रही है कि बिहार में कोई जंगलराज नहीं आने वाला है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित कर देगी. इतने भी तमाशे बनाने की कोशिश की गई है, वो सारे धरे के धरे रह जाएंगे. हमारे विधायक यहां है और हम बहुमत साबित कर देंगे. ये बिहार के लिए शुभ समाचार है. बता दें कि बिहार विधानसभा में विधायकों की संख्या 243 है. बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- Bihar Floor Test: क्या तेजस्वी यादव बिहार में कर सकते हैं 'खेला'? जानें- क्या कहते हैं समीकरण?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)