Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले तीन विधायकों ने जेडीयू और बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. बीजेपी के विधायक मिश्रीलाल यादव विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. वहीं जेडीयू की बीमा भारती और दिलीप राय विधानसभा नहीं पहुंचे हैं.


जो विधायक अब तक सदन में नहीं पहुंचे हैं अगर वह वोटिंग के दौरान भी नहीं पहुंचते हैं, तो इससे सदन में सदस्यों की संख्या कम हो जाएगी और उससे बहुमत का आंकड़ा 122 की जगह नीचे आ जाएगा.


उदाहरण के तौर पर अगर ये विधायक नहीं आते हैं तो इससे सदन की संख्या 239 हो जाएगी और बहुमत का आंकड़ा 120 हो जाएगी. ऐसे में बीजेपी और जेडीयू के लिए ज्यादा खतरा उन विधायकों से है जो सदन में पहुंचकर उसके खिलाफ वोट करें.


आरजेडी का बड़ा आरोप


इस बीच आरजेडी ने बड़ा आरोप लगाया है. RJD के प्रवक्ता ने दावा किया है कि RJD के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को सत्ता पक्ष (जेडीयू( के सचेतक के कमरे में रखा गया है..


इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि चेतन आनंद ने पिता आनंद मोहन और मां लवली आनंद के साथ नीतीश कुमार से मुलाकात की. इससे पहले चेतन आनंद रविवार को तेजस्वी यादव के आवास पर नजर आए थे. इसी दौरान उनके भाई ने चेतन के गायब होने की शिकायत पुलिस में दी.


चेतन आनंद के गायब होने की शिकायत


उनके भाई अंशुमन ने पाटलिपुत्र थाने में शिकायत दर्ज करायी थी की मेरे भाई मीटिंग में शामिल होने घर से निकले थे, लेकिन 24 घंटे से अधिक हो गये और वह लौटे नहीं, मोबाइल बंद है. उनकी खोजबीन की जाए.


इसके बाद चेतन ने कहा कि वो अपनी मर्ज़ी से तेजस्वी यादव के आवास पर हैं. इसके बाद पुलिस तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची. फिर रात 2 बजे पुलिस के साथ चेतन आनंद निकल गए. फिर उन्होंने सुबह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.


Farmers Protest: पंजाब-हरियाणा से किसानों का मार्च जारी, पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू, लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक