Bihar: बिहार (Bihar) के सियासी गिलयारों में फ्लोर टेस्ट से पहले राजनीतिक हलचल तेज है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) पर सभी पार्टियों की नजर टिकी है. बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होगा. इसमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इसी बीच जीतन राम मांझी का एक बड़ा बयान सामने आया है.
पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने कहा, "हमने व्हिप जारी किया है कि हमारे चार विधायक एनडीए (NDA) गठबंधन को वोट देंगे. यह बिल्कुल स्पष्ट है. हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं. मैं जहां हूं वहीं रहूंगा."
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) ने भी व्हिप जारी कर दिया है. पार्टी ने फ्लोर टेस्ट के दौरान सभी विधायकों से विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है.
सीएम नीतीश कुमार के सामने ये चुनौती
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है, मगर सीएम नीतीश कुमार के सामने इस समय अगर कोई सबसे बड़ी चुनौती है, तो वो है फ्लोर टेस्ट की चुनौती. फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हॉर्स ट्रेडिंग की अटकलें भी तेज हैं. इन्हीं अटकलों को देखते हुए कांग्रेस अपने 16 विधायकों को हैदराबाद भेज चुकी है. वहीं बीजेपी ने अपने विधायकों को बोधगया भेजा है. जेडीयू लगातार अपने विधायकों से संपर्क साधे हुए है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि खेल होना अभी बाकी है.