हाजीपुर: बिहार में एनडीए की नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने बड़ा बयान दिया है. पशुपति पारस ने कहा है कि एनडीए की सरकार 100 फीसद बहुमत साबित करेगी. 122 विधायकों का समर्थन चाहिए, हमारे पास 128 है. कल (12 फरवरी) हम 136 विधायकों के समर्थन की लिस्ट देंगे. रविवार (11 फरवरी) की शाम हाजीपुर में  केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने यह बयान दिया है.


हालांकि फ्लोर टेस्ट में पता चलेगा कि इस बयान में कितना दम है. अगर सच में ऐसा हुआ तो यह तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका हो सकता है. पशुपति कुमार पारस ने साथ में यह भी कहा है कि बिहार में जो खेल होना था वह हो गया है. नीतीश कुमार अपने पुराने घर लौट गए हैं और एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं. गठबंधन पूरे तरीके से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट और एक साथ है.


पशुपति पारस ने आरजेडी पर बोला हमला


वहीं दूसरी ओर पशुपति कुमार पारस ने आरजेडी पर भी निशाना साधा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने घर पर आरजेडी के सभी विधायक और एमएलसी को एकजुट करने के लिए रखा है कि कोई टूट न जाए. इस पर पशुपति कुमार पारस ने कहा, "तेजस्वी यादव आरजेडी के सभी विधायक और एमएलसी को अपने घर पर बंधक बनाकर रखे हुए हैं, विधायकों को परिवार वालों से मिलने नहीं दिया जा रहा है, बीवी-बच्चों से भी महिला नहीं दिया जा रहा है, मोबाइल बंद करवा दिया गया है, यह खेला नहीं झमेला हो रहा है."


आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में थे. वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात की. सवालों के जवाब में फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने के साथ ही आरजेडी और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला.


यह भी पढ़ें- फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी आवास पर क्यों पहुंची पुलिस? BJP की ओर से आई प्रतिक्रिया, निशाने पर RJD