पटना: बिहार में विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया है. अब नीतीश सरकार (Nitish Government) फ्लोर टेस्ट में बहुमत पेश करेगी. अवध बिहारी चौधरी को हटाया जाना महागठबंधन के लिए झटका है. एनडीए सरकार बनाने के बाद से 28 जनवरी को ही वर्तमान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Choudhary) को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के लिए 128 विधायकों का हस्ताक्षर पत्र विधानसभा सचिव को सौंप दिया था.


जिस तरह की चर्चा थी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेता खेल करने की बात कर रहे थे ऐसे में लग रहा है कि उन्हें झटका लगा है. दरअसल बिहार में एनडीए सरकार को गिराने के लिए महागठबंधन के नेता पूरी तैयारी में थे. दो दिनों पहले से तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी के सभी विधायकों को 'नजरबंद' कर दिया गया था. कहा जा रहा था कि जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक सदन में नहीं आएंगे, लेकिन परिस्थितियां ऐसी नहीं बनीं.


निश्चिंत थी एनडीए की सरकार


एनडीए और बीजेपी के नेता पहले से कहते रहे हैं कि हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग सभी विधायक सदन में पहुंचेंगे. आज सदन में आते ही जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा, "आज सिर्फ दो चीजें होंगी. स्पीकर साहब या तो खुद ही पद छोड़ दें, नहीं तो उन्हें हटा दिया जाएगा और दूसरा, सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. हमारे सभी विधायक हमारे संपर्क में हैं."


आरजेडी के तीन विधायक एनडीए गठबंधन के साथ गए


वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका यह है कि उनकी पार्टी के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी दोनों एनडीए गठबंधन के साथ चले गए हैं. ये दोनों सत्ता पक्ष के साथ बैठे दिखे. आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने खुद बयान जारी करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं खबर है कि आरजेडी के एक और विधायक प्रह्लाद यादव भी सत्ता पक्ष की ओर बैठे दिखे. 


बताते चलें कि 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था. इसमें बीजेपी के 78, जेडीयू के 45, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चार विधायक और निर्दलीय के एक विधायक का समर्थन पत्र दिया गया था. महागठबंधन की ओर से दावा किया जा रहा था कि 12 फरवरी को खेला होगा लेकिन दो विधायकों के टूटने से ऐसा लग रहा है कि उनके साथ ही खेला हो गया है. तेजस्वी यादव खेल नहीं कर पाए हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Floor Test: बहुमत साबित करने से पहले JDU का आया बड़ा बयान, नीरज कुमार ने क्या कहा? जानें