Bihar News: बिहार में 12 फरवरी को एनडीए सरकार का शक्ति परीक्षण होना है. सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे जिसपर चर्चा होगी और फिर बाद में वह इस पर जवाब देंगे. इस बीच राज्य में गहमागहमी तेज है. जेडीयू ने फ्लोर टेस्ट (Floor Test) से पहले बैठक बुलाई जिसमें कुछ नेता मौजूद नहीं रहे जिसपर अटकलें तेज हो गईं. उधर, विपक्ष की तरफ से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया था कि 'खेला होगा', जिस पर जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि कोई खेला नहीं होगा, हमारे सभी विधायक कल (सोमवार) विधानसभा में मौजूद रहेंगे.


गोपाल मंडल ने जेडीयू की बैठक में कुछ विधायकों की गैरमौजूदगी पर कहा, ''दो-तीन विधायक बैठक में नहीं आए थे. वे हमारे संपर्क में हैं. कोई खेला नहीं होने वाला है.'' इस बैठक से बीमा भारती भी नदारद थीं. उनके बारे में पूछने पर गोपाल मंडल ने कहा कि बीमा भारती अपने घर में हैं. वह सुबह विधानसभा में रहेंगी. बिहार के मंत्री विजय कुमार ने कहा, ''दो-तीन विधायक नहीं थे, लेकिन जो भी नहीं थे उन्होंने पार्टी को विधिवत सूचना दे दी थी कि वे किन्हीं कारणों ने आज नहीं आ सके.'' फ्लोर टेस्ट को लेकर उन्होंने कहा, ''सीएम नीतीश कुमार सदन में विश्वास प्रस्ताव रखेंगे. विपक्ष के नेता इस पर बोलेंगे, फिर विभिन्न दलों के नेता बोलेंगे फिर सरकार जवाब देगी और अंत में वोटिंग कराई जाएगी.''






विधायक शालिनी की भी हुई खूब चर्चा
जेडीयू की बैठक में केसरिया की विधायक शालिनी मिश्रा भी नहीं पहुंच पाईं. उनके बारे में ऐसी खबरें चल रही थीं कि वह पार्टी छोड़ सकती है. लेकिन शालिनी ने खुद जवाब दिया कि वह किसी काम से दिल्ली गई थीं और पार्टी को इसकी जानकारी दी थी. उनके बारे में अफवाह फैलाई जा रही है. उधर, उपेंद्र कुशवाहा ने विधायकों की गैरमौजूदगी पर उड़ रही अफवाह पर कहा कि लोगों की और भी व्यस्तताएं रहती हैं इसलिए नहीं आए होंगे. वहीं, तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनको अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है. वह केवल कहने के लिए कहते हैं कि खेला होगा. उनके यहां खेला होने वाला है इसलिए विधायकों को कैद करके रखा है.


ये भी पढ़ेंBihar Floor Test: JDU की मीटिंग से नदारद रहने वालीं MLA शालिनी ने साफ किया रुख, कहा- 'मुझे तो न्योता ही नहीं...'