Bihar News: विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार फ्लोट टेस्ट में पास हो गई. सदन में पूर्व डिप्टी सीएम और तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप जो झंडा लेकर चले थे कि पीएम नरेंद्र मोदी को देश में रोकना है, आपका भतीजा झंडा उठाकर उन्हें को बिहार में रोकेगा. ये कोई पहली बार नहीं है. हमारे साथ माले है, कांग्रेस है. 2020 में महागठबंधन बनाई थी. 2020 में क्या हुआ था उसी की पीड़ा है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी तीसरी नंबर की पार्टी बन गई है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा, "सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बने. बहुत खुशी है कि ये बने. इनका बयान हमने देखा कि बीजेपी जो है इनकी मां है लेकिन हम तो कहेंगे कि आरजेडी ओरिजनल 'मां' हुई आपकी. आप तो पहले हमारे ही दल में थे. आप अस्वीकार कीजिए लेकिन जनता तो इस बात को जानती है. विजय सिन्हा भी डिप्टी सीएम बने. वो स्पीकर भी रहे हैं. नेता विरोधी दल भी रहे. इन्होंने भी इतिहास रच दिया. एक टर्म तीन-तीन पद पा लिया. एक टर्म में स्पीकर भी, डिप्टी सीएम भी और नेता विरोधी दल भी आप बन गए. इसके लिए आप तीनों लोगों को विशेष तौर पर बधाई."


Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट से पहले JDU-BJP की बड़ी जीत, स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटाया, पक्ष-विपक्ष में कितने वोट?


तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "सम्राट चौधरी पगड़ी पहनते और फालतू की न बात करते हैं उतारने की. कोई फिल्म की शूटिंग चल रही है. सम्राट चौधरी जी क्या क्या बोलते थे उस पर हम नहीं जाएंगे. उनके पिता भी हमारे दल में रहे हैं. उनका शब्द मुक्यमंत्री के लिए क्या क्या रहा है वो हम यहां नहीं बताना चाहते हैं. आप लोगों के भी होश में है. बच्चा-बच्चा से भी पूछ लीजिए कि क्या होने जाएगा. नीतीश कुमार पर भरोसा है कि नहीं वो क्या क्या शब्द का प्रयोग करेगा वो हम लेना नहीं चाहते हैं. मोदी जी गांरटी वालों बता दो कि फिर से पलटी लेंगे कि नहीं लेंगे? खैर हमको इसकी चिंता नहीं है. आपने जाने के पहले बता दिया होता. हम बड़े दल थे. डिप्टी सीएम थे. आप जाते तो इस बार तो आपने कुछ कहा ही नहीं. बुलाकर बोल देते हैं हम कुछ आपको कहते? आपको कहे हैं?"