पटना: इन दिनों पूरा बिहार घने कोहरे की चपेट में है. ठंड के बढ़ते कहर और घने कोहरे की धुंध ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. कोहरे की मार का सबसे ज्यादा प्रभाव यातायात पर पड़ रहा है जिसके चलते पूरे दिन यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक बिहार कोहरे की चादर में ढ़ंकी रहेगी.सबसे अहम बात ये है कि ये कोहरे दिन के 10 बजे तक ज्यादा घने होंगे जिससे विजिबिलिटी पर भी असर पड़ेगा. कोहरे के कारण विमानों व ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहे है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना ने कोहरे से संबंधित अलर्ट भी जारी कर दिया है.



मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच का अंतर लगातार घटता जा रहा है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो रही है.कल (बुधवार) पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच मात्र 5.4 डिग्री सेल्सियस का अंतर था. घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर गया और पटना में देखने को मिल रहा है. इन दोनों शहरों में सुबह नौ बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर तक पहुंच गई है वहीं शाम में तीन बजे पटना में विजिबिलिटी 1100 मीटर और गया में विजिबिलिटी 1600 मीटर मापी गई. जिससे कई विमान डिले रहे और यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.पटना शहर की बात करें तो कल अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े पांच डिग्री सेल्सियस कम था.



पटना का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बड़े शहरों में सबसे कम अधिकतम तापमान भागलपुर में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस कम है.