Bihar Politics: 'सरकार का हर काम गड़बड़ लगता है...', भूमि सर्वे पर विपक्ष के आरोपों का लेसी सिंह ने यूं दिया जवाब
Minister Leshi Singh: बिहार में भूमि सर्वे पर विपक्ष ने हमला किया तो मंत्री लेसी सिंह ने कहा उनको कोई काम नहीं है. ये सरकार की बहुत अच्छी पहल है. अनंत सिंह की रिहाई पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
Leshi Singh On Opposition: बिहार में मंगलवार (20 अगस्त) से शुरू होने वाले भूमि सर्वे सर्वेक्षण पर विपक्ष ने भ्रष्टाचार बढ़ने का आरोप लगाया है. इस पर बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह ने सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि भूमि सर्वे आज से शुरू हो रहा है, अधिकांश मामले जमीन विवाद को लेकर ही होते हैं. सर्वे हो जाएगा तो जमीन मालिक को स्वामित्व मिलेगा, झंझट खत्म हो जाएगा यह तो सरकार की अच्छी पहल है.
जमीन सर्वे पर क्या बोलीं लेसी सिंह?
उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे सरकार की बहुत अच्छी पहल है और इससे बिहार के सभी लोगों को फायदा होगा जो जमींदार हैं, किसान है उनको स्वामित्व मिलेगा. सरकार कोई भी काम करती है तो विरोधियों को गड़बड़ लगता है. अब इसका तो कोई जवाब ही नहीं है, क्योंकि उनके पास तो कोई काम नहीं है. इसलिए सरकार के सही फैसले को भी गलत बता देते हैं.
कोलकाता में डॉक्टर के रेप और हत्या मामले पर लेसी सिंह ने कहा कि जो कोलकाता में घटना घटी है, वह काफी निंदनीय है, भारत हर सभ्य समाज इसकी निंदा करेगा और हम तो महिला हैं. महिला होने के नाते चाहेंगे कि इस तरह की घटना कहीं नहीं हो. इस पर केंद्र सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोलकाता के मामले में तो केस सीबीआई को हैंडोवर किया गया है अब तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. जो भी दोषी होंगे उस ऊपर सख्त कार्रवाई होगी. हम तो चाहेंगे की दूसरी ऐसी घटना ना हो.
'महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार सजग'
बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार में कोई भी घटना घटती है तो उस पर सरकार पूरी तरह सख्त रहती है. यहां कानून का राज है और बिहार में महिलाओं को लेकर, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है. पुलिस प्रशासन सजग है. हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए इतने सारे काम किए हैं. इतने अवसर दिए हैं इतनी आजादी दी है, इतनी सुरक्षा दे रहे हैं कि अब रात में भी महिलाएं पटना में घूमती हैं, कहीं भी जाना हो परिवार के साथ या अकेले जा रही हैं घूम रही है.
अनंत सिंह की रिहाई पर लेसी सिंह ने कहा कि यह तो कोर्ट का मामला है. कोर्ट ही सजा देती है और कोर्ट ही रिहाई करती है, इसमें हमारी सरकार और हमारी पार्टी का मामला कहां से आ गया. पहले वह पैरोल पर निकले थे. यह सब को अधिकार है. वह आवेदन दिए होंगे तब पैरोल पर बाहर आए थे, इसलिए इस पर मुद्दा बनाना बेतुकी बात है.
ये भी पढ़ेंः 'नरेंद्र मोदी चाहते हैं SC-ST समाज सचिवालय नहीं शौचालय में बैठे', तेजस्वी यादव का PM पर हमला