पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद आज एनडीए ने नए सरकार का गठन किया. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष शपथ ली. सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट के अन्य नेताओं ने भी शपथ ग्रहण की. ऐसे में पहली बार मंत्री बनाए गए बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा में मैथिली में शपथ ग्रहण की.


मिथिलांचल की राजधानी दरभंगा के जाले विधानसभा से बीजेपी विधायक को पहली बार मंत्री मंत्री बनाया गया है. ऐसे में जीवेश मिश्रा मिथिला की शान माने जाने वाले पाग पहन कर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के समक्ष मैथिली में शपथ ग्रहण की. बता दें कि भूमिहार समाज से आने वाले जीवेश मिश्रा ने दूसरी बार जाले विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.


बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस उम्मीदवार मशहूर उस्मानी को हराकर जीत हासिल की है. इस बार के चुनाव में दरभंगा में एनडीए के जलवा रहा है. जिले के 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर एनडीए उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. केवल दरभंगा ग्रामीण सीट ओर आरजेडी उम्मीदवार ने कब्जा किया है.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Election: बीजेपी के 'बड़े भाई' बनते ही बिहार की राजनीति में बदल गए सालों पुराने ये समीकरण



बिहार: RJD सांसद मनोज झा ने बिहार के युवाओं और संविदाकर्मियों का किया आह्वाहन, कही ये बात