Bihar Chhath 2024: बोधगया में छठ घाट पर पहुंचे विदेशी पर्यटक, छठी मईया की लगाई जयकार
Chhath In Bodh Gaya: बोधगया में विदेशी मेहमान भी छठ घाट पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय सभ्यता संस्कृति से प्रभावित होकर भगवान सूर्य को महिमा को जाना.

Foreign Tourists Reached Chhath Ghat: लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व के तीसरे दिन गुरुवार (07 नवंबर) को छठ व्रतियों ने घाटों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. यूपी और बिहार के महापर्व छठ की महिमा अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रह गई है. दुनिया के कई देशों में छठ महापर्व को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के निवासियों सहित खुद विदेशी नागरिक भी इस महापर्व को अपनाने लगे हैं. इसी क्रम अब भारत पहुंचे विदेशी पर्यटक भी छठ महापर्व में शामिल हो रहे हैं.
अचानक घाट पर पहुंचे विदेशी मेहमान
वहीं बोधगया के निरंजना नदी में चार दिवसीय छठ अनुष्ठान के दौरान विदेशी मेहमान भी अचानक घाट पर आ पहुंच गए, विदेशी मेहमानों को नदी के घाट पर देख सभी लोग अचंभित हो गए. बताया जा रहा है यह सभी विदेशी मेहमान बोधगया में भगवान बुद्ध को नमन करने और महाबोधी परिभ्रमण करने पहुंचे हैं और बोधि वृक्ष के नीचे साधना करते हैं. इसी दौरान छठ पर्व और भगवान सूर्य के बारे में जाना.
पर्यटकों ने भगवान सूर्य की महिमा को जाना
विदेशी पर्यटकों ने भारतीय सभ्यता संस्कृति से प्रभावित होकर और भगवान सूर्य की महिमा को जाना, जिसके बाद उन्होंने भी घाट पर जाने की इच्छा जताई और फिर घाट पर पहुंच गए. विदेशी मेहमानों ने भी भगवान सूर्य को नमस्कार किया. घाट जाने के दौरान सड़कों पर चल रहे छठ व्रतियों के साथ सूप का दौरा लेकर भी पैदल सड़कों पर चले. विदेशी मेहमानों ने बताया कि भगवान सूर्य के प्रति लोगों की आस्था देख वह भी काफी प्रभावित हुए हैं. छठ पर्व में शामिल होकर वह लोग काफी खुश दिखे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

