Bihar Foreigner Arrested: रक्सौल बॉर्डर से विदेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना वैध कागजात घूमने के दौरान इमीग्रेशन टीम ने दबोचा
Motihari News: बुधवार को विदेशी नागरिक को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. मंगलवार को पूर्वी चंपारण के भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर पर इमीग्रेशन टीम ने जांच के दौरान उसे पकड़ा है.
![Bihar Foreigner Arrested: रक्सौल बॉर्डर से विदेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना वैध कागजात घूमने के दौरान इमीग्रेशन टीम ने दबोचा Bihar Foreigner Arrested: Foreign national arrested from Raxaul border in Motihari immigration team nabbed while roaming without valid papers ann Bihar Foreigner Arrested: रक्सौल बॉर्डर से विदेशी नागरिक गिरफ्तार, बिना वैध कागजात घूमने के दौरान इमीग्रेशन टीम ने दबोचा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/a4bdd55491c4dae2b5632bdcb7be0f661673414629884576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के भारत नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल बॉर्डर पर जांच के क्रम में इमिग्रेशन टीम ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी मंगलवार को हुई है. गिरफ्तार विदेशी नागरिक चेक गणराज्य देश का रहने वाला है. इमीग्रेशन टीम ने पूछताछ के बाद हरैया पुलिस को गिरफ्तार विदेशी नागरिक को सौंप दिया है. बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. बताया गया कि बिना वैध कागजात के भ्रमण करने के दौरान उसे पकड़ा गया है.
ई-रिक्शा से नेपाल जाने के दौरान पकड़ा गया
हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार नागरिक का पासपोर्ट नंबर 43935783 जारी करने की तारीख 13 मार्च 2027 तक वैध है. नाम कास्पेरेक पेट्र (पुरुष), जन्म तिथि 09.07.1975, पिता का नाम एडुअर्ड कास्पेरेक, पता 97 टेनिसन रोड, कैम्ब्रिज, यूनाइटेड किंगडम का है. उससे पूछे जाने पर बताया कि नेपाल में बहुत दिनों से रह रहा था. पांच दिन पहले नेपाल से भारत में प्रवेश कर कोलकाता गया था. उधर, कोलकाता से लौटने के क्रम में ई-रिक्शा से नेपाल जाने की फिराक में था.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया विदेशी नागरिक
नेपाल जाने के क्रम में सीमा पार करते वक्त भारतीय इमिग्रेशन की जांच चल रही थी. इसी जांच के दौरान ये व्यक्ति पकड़ा गया है. उसके पास नेपाल का वीजा था. अन्य गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर उसने कुछ नहीं बताया. गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास से दो मोबाइल, 55 का डॉलर, 1000 भारतीय 5000 नेपाली करेंसी बरामद हुई है. फिलहाल विदेशी नागरिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बुधवार को भेजा जाएगा. बता दें कि रक्सौल बॉर्डर पर अक्सर विदेशी और संदिग्ध लोग पकड़े जाते हैं. बॉर्डर क्रॉस करने के दौरान इमीग्रेशन की टीम उसको दबोच लेती है. कुछ महीने पहले पाकिस्तानी मूल की एक विदेशी महिला भी पकड़ी गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ. प्रभात दीक्षित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/afabcd1afbdfabe53e6d303b56e0fbe7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)