Forester Arvind Rajak Missing In Nawada: नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय वन विभाग में कार्यरत फॉरेस्टर अरविंद रजक मंगलवार (10 सितंबर) की देर रात अपने सरकारी आवास से रहस्यमय तरीके से गायब हैं. जाने से पहले उन्होंने अपने कमरे में एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर कदम उठाने की बात कही है. उनके गायब होने की सूचना के बाद जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी को उनके सहयोगियों ने दी है. इसके बाद वन विभाग और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. 


फॉरेस्टर को खोजने में जुटा वन विभाग


वन प्रमंडल पदाधिकारी ने फोटो के साथ अरविंद रजक के सुसाइड नोट छोड़ गायब होने की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की है. छोड़े गए सुसाइड नोट में उन्होंने पत्नी की प्रताड़ना से तंग होने का आरोप लगाया है. बहरहाल रजक के सुसाइड नोट छोड़ गायब होने से विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि वन विभाग उनकी खोज में जोर शोर से लगा हुआ है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है. घरेलु विवाद से परेशान होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. परिवार वालों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. 


डीएफओ राजीव रंजन ने क्या कहा?


वन विभाग के अधिकारियों के जरिए क्षेत्र के अगल-बगल के जंगल के इलाका में खोजबीन की जा रही है. जैसे ही इसकी जानकारी अधिकारी को मिली उन्होंने तुरंत वन विभाग को आदेश दिए. राजीव रंजन के जरिए खोजबीन के लिए एक टीम का गठन किया गया है. डीएफओ राजीव रंजन ने बताया कि सुसाइड लेटर के आधार पर हम लोग खोजने की कोशिश कर रहे हैं. अब ऐसा उन्होंने क्यों किया है इसके बारे में जब तक हम लोगों को वह सुरक्षित ना मिल जाए तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है. सुसाइड नोट मिलने के बाद विभाग के कर्मियों में थोड़ी सी खलबली मच गई है.


 ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार की बर्बादी के लिए नीतीश-लालू से ज्यादा बीजेपी-कांग्रेस जिम्मेदार, बोले प्रशांत किशोर- केंद्र की सत्ता के लिए...