बिहार: भीम सेना के पूर्व अध्यक्ष की चाकू मारकर हत्या, नाराज लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग
रुणजीत की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी रिंकू के घर पर हमला कर दिया. लेकिन, घटना के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ घर से फरार हो गया था. ऐसे में आरोपी को घर पर नहीं पा कर ग्रामीणों ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कर्जा थाना क्षेत्र पकड़ी गांव में बुधवार की देर रात भीम सेना के पूर्व जिला अध्यक्ष रुनजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. मामूली विवाद में घटी इस घटना से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर जिले एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. फिलहाल, पुलिस की टीम गांव में कैम्प कर रही है.
बीचबचाव करने पहुंचा था रुनजीत
मिली जानकारी अनुसार बुधवार की रात उक्त गांव में दो युवक रिंकू और रुणजीत उर्फ जॉन के भाई के बीच मामूली बात को लेकर लड़ाई होने लगी. इसे देखते हुए रुणजीत बीचबचाव करने वहां पहुंचा. इसी दौरान रुणजीत को चाकू लग गया. स्थानिय लोगों की मदद से उसे बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपी के घर में लगाई आज
रुणजीत की मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी रिंकू के घर पर हमला कर दिया. लेकिन, घटना के बाद आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ घर से फरार हो गया था. ऐसे में आरोपी को घर पर नहीं पा कर ग्रामीणों ने उसके घर को आग के हवाले कर दिया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही कर्जा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद एसएसपी जयंत कांत, सिटी एसपी राजेश कुमार और सरैया एसडीपीओ समेत भारी संख्या में कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को शांत कराया.
आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार
घटना के संबंध में जानकारी देते हए एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि दो लोगों के बीच हुए मामूली विवाद में आरोपी द्वारा चाकू मारने की बात सामने आई है. आरोपी रिंकू की गरफ्तारी हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को जल्द सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें -
तेजस्वी यादव का तंज- थक चुके हैं नीतीश कुमार, बस कुर्सी से चिपके रहने की है लालसा बिहार: अवैध संबंध में भाई की पत्नी की हत्या के बाद आरोपी ने भी जहर खाकर दी जान