सिवानः बिहार के एक नेता को इतना गुस्सा आया कि उसने फेसबुक पर लाइव आकर गालियों की बौछाड़ कर दी. हम बात कर रहे हैं बीजेपी (BJP) से निष्कासित किए गए पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय (Tunna Pandey) की जिन्होंने चार मिनट से ज्यादा देर के वीडियो में जमकर गालियां दी है. वहीं दूसरी ओर जटा सिंह नाम के एक शख्स ने टुन्ना पांडेय को भी गाली दी है. दोनों वीडियो में इतनी भद्दी गालियां हैं कि एबीपी न्यूज आपको सुना नहीं सकता. आइ समझते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला और कैसे शुरू यह विवाद.
दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडेय के एक वीडियो से हुई जब वे रविवार को फेसबुक लाइव आए. लाइव का वीडियो करीब 13 मिनट का है. वीडियो में उन्होंने सिवान सांसद कविता सिंह के पति और जेडीयू नेता अजय सिंह पर जमकर हमला बोला. इस दौरान टुन्ना पांडेय ने लाइव के दौरान ही बताया कि अजय सिंह ने कमीशन के तौर पर ढाई लाख रुपये लिए और टेंडर भी इनके नाम से नहीं कराया. इसके बाद पूर्व एमएलसी ने अजय सिंह से ढाई लाख रुपये की मांग करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया.
इसके जवाब में अजय सिंह के समर्थक जटा सिंह ने भी फेसबुक लाइव आकर करीब 12 मिनट तक जमकर पूर्व एमएलसी को टुन्ना पांडेय को गाली दी. इसके बाद मामला बढ़ गया और फिर टुन्ना पांडेय ने फेसबुक लाइव आकर चार मिनट से ज्यादा के वीडियो में जमकर गाली दी. उनके गाली वाले वीडियो को मंगलवार की सुबह 8.30 बजे तक करीब छह लाख 67 हजार लोगों ने देखा था. दो हजार से अधिक लोगों ने इसे शेयर किया है और तीन हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किया है.
कौन है जटा सिंह?
बता दें कि जटा सिंह दरौली प्रखंड की पचबेनिया पंचायत स्थित कशिला गांव का रहने वाला है. 1984 के पहले जटा सिंह के भाई, पिता और एक नौकर की हत्या गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा कर दी गई थी. इसके प्रतिशोध में जटा सिंह ने इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को मौत के घाट उतार कर 2014 में पुलिस पदाधिकारी के सामने सरेंडर कर दिया था. उसके बाद ये पूर्व विधायक धूमल सिंह, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह के साथ रहा और अभी वर्तमान में सिवान सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह के साथ रहता है.
जेडीयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह ने टुन्ना पांडेय के आरोप को गलत करार दिया है. उन्होंने कहा कि टुन्ना पांडेय तो उनके राजनीतिक विरोधी हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उनको हराने के लिए विरोधियों को रुपये देने वाले लोग हैं. वे मुझे ढाई लाख रुपये क्यों देंगे? अगर उन्होंने मुझे रुपये दिए हैं तो इसका सुबूत भी दें. जिस शख्स को पूर्व एमएलसी ने गालियां दीं, उन्होंने पूरे मामले पर अफसोस जाहिर किया. कहा कि एक जनप्रतिनिधि से ऐसे आचरण की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
बता दें कि टुन्ना पांडेय भारतीय जनता पार्टी से बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उनके भाई बच्चा पांडेय बड़हरिया से आरजेडी के विधायक हैं.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Birthday: लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन, पढ़ें तेज प्रताप ने बधाई में क्या लिखा