अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं तेज प्रताप यादव, कभी भगवान शिव तो कभी कृष्ण के रूप में देते हैं दिखाई
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं. तेज प्रताप अपने निराले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं.
Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते है जिसके कारण वे हमेशा सुर्खियो में रहते हैं. तेज प्रताप यादव कभी भगवान शिव के रूप में तपस्या करते हुए तो कभी भगवान श्रीकृष्ण की तरह बांसुरी बजाते हुए दिखते हैं. इसके अलावा वे अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज की स्टोरी में हम आपको उनसे जुड़े कुछ खास बाते बताने जा रहे है.
लालू यादव के बड़े बेटे हैं तेज प्रताप यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव का जन्म 16 अप्रैल साल 1987 को गोपालगंज में हुआ था. तेज प्रताप 8 भाई-बहन हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. जबकि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने केवल 9वीं तक की पढ़ाई की है.
राजनीतिक करियर
तेज प्रताप यादव बिहार में काफी सक्रिय हैं वे खुद को दूसरा लालू यादव के रूप में स्थापित करने में जुटे हुए हैं. तेज प्रताप यादव ने साल 2015 में विधानसभा चुनाव में पहली बार राजनीति में प्रत्यक्ष रूप से उतरे और वैशाली सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इस विधान सभा चुनाव में लालू यादव और नीतीश कुमार ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था.
इस चुनाव में आरजेडी-जेडीयू की जीत हुई और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने वहीं तेज प्रताप यादव को स्वास्थ्य और पर्यावरण मंत्रालय का कार्यभार सौपा गया था. हालांकि कुछ महीने बाद ही गठबंधन टूट गई और तेज प्रताप यादव को मंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी. साल 2020 विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी से की शादी
साल 2018 में तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोग प्रसाद राय की पोता और पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी. लेकिन आपसी कलह के कारण ये शादी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और बाद में दोनों का तलाक हो गया.
अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं तेज प्रताप यादव
- साल 2010 में तेज प्रताप यादव ने लालू यादव और राबड़ी देवी के नाम के पहले अक्षर को जोड़कर लारा डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड नाम का एक शोरूम खोला था.
- साल 2016 में तेज प्रताप की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे विधानसभा की कैंटिन में मिठाई बना रहे थे.
- एक बार तेज प्रताप की हैंडपंप के नीचे नहाते हुए तस्वीर वायरल हुई थी.
- तेज प्रताप यादव ने एक बार भगवान श्री कृष्ण का रूप बनाया था जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कन्हैया कहा था.
तेज प्रताप यादव भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. भोजपुरी फिल्म अपहरण उद्योग में उन्होंने मुख्यमंत्री का किरदार निभाया था इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्म रुद्र अवतार है.
यह भी पढ़ें
MP Panchayat Chunav: ओबीसी रिजर्व सीटें होंगी सामान्य, सरकार ने आयोग से किया आग्रह