पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की गठन हो चुकी है. वहीं, सभी मंत्रियों को मंत्रालय भी सौंप दिया गया है. इसी क्रम में गुरुवार को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ ग्रहण की. अब जीतन राम मांझी राजभवन से विधानसभा जाएंगे.
बता दें कि नई सरकार की गठन के बाद पहली कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए जाएंगे.
बता दें कि प्रोटेम स्पीकर विधानसभा के लिए चुने गए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और स्पीकर का चुनाव करवाएंगे. मालूम हो कि विधानसभा में वरिष्ठतम सदस्य को यह कार्य सौंपे जाने की परंपरा रही है और इस बार के विधानसभा में मांझी ही सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. वहीं, मांझी बिहार के गया के इमामगंज विधानसभा सीट से विधायक भी हैं.