पटना : बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कल (रविवार) राज्य में एक बार फिर 500 नए कोरोना संक्रमित मिले है.इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.मांझी ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है.



मांझी ने ट्वीट में लिखी ये बातें



जीतन राम मांझी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है. पिछले एक सप्ताह में जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं उनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.'


राज्य में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के साथ ही पांच संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत की खबर भी है इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 43 हजार 248 और मृतकों की संख्या बढ़कर एक हजार तीन सौ एक्कीस हो गयी. फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5189 हैं जिनका पटना समेत राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.