Jitan Ram Manjhi Yatra: जीतन राम मांझी करेंगे 'गरीब संपर्क यात्रा', नवादा से होगी शुरुआत, जानिए पूरी खबर
Bihar Politics: पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर चरण ने जीतन राम मांझी की इस यात्रा के बारे में जानकारी दी. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. यहां विस्तार से यात्रा के बारे में बताया गया.
![Jitan Ram Manjhi Yatra: जीतन राम मांझी करेंगे 'गरीब संपर्क यात्रा', नवादा से होगी शुरुआत, जानिए पूरी खबर Bihar Former CM Jitan Ram Manjhi will Start Garib Sampark Yatra from Nawada ann Jitan Ram Manjhi Yatra: जीतन राम मांझी करेंगे 'गरीब संपर्क यात्रा', नवादा से होगी शुरुआत, जानिए पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/020a28b65714b11cdc3a2cd773b799b81675915907042169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) यात्रा पर निकलने वाले हैं. 12 फरवरी से जीतन राम मांझी 'गरीब संपर्क यात्रा' (Garib Sampark Yatra) की शुरुआत करेंगे. इस संपर्क यात्रा की शुरुआत बिहार के नवादा जिले से होगी. कौवाकोल प्रखंड अंतर्गत शेखोदेवरा स्थित जेपी आश्रम से मांझी अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर चरण ने नवादा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी.
श्यामसुंदर चरण ने बताया कि जीतन राम मांझी 11 फरवरी को नवादा पहुंचेंगे. उस दिन शाम तीन बजे मीडिया से बातचीत करेंगे. 12 फरवरी को सुबह कौआकोल के लिए प्रस्थान करेंगे. कौआकोल के शेखोदेवरा आश्रम में आठ बजे सुबह जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद उनका कारवां रूपौ पहुंचेगा जहां उनका कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. रोह में नया प्रखंड मुख्यालय और अंचल से पैदल मार्च करते हुए आंबेडकर चौक पर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पुराना प्रखंड कार्यालय तक वह पैदल पहुंचेंगे.
यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा का आयोजन
जीतन राम मांझी की ये यात्रा 12 फरवरी को नवादा रेलवे फाटक से होते हुए मिर्जापुर होकर सूर्य मंदिर होते हुए अनसार नगर पुल पार बुंदेलखंड थाना पहुंचेगी. रेलवे गुमटी से प्रजातंत्र चौक तक पैदल यात्रा करते हुए जीतन राम मांझी विभिन्न प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. गोला रोड वैश्य समाज के चौक पर माल्यार्पण एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा. बुंदेलखंड विजय पेट्रोल पंप होते हुए रजौली के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दिन रात्रि विश्राम सिरदला में करेंगे.
यात्रा के बारे में आगे राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अगली सुबह 13 फरवरी को शाहपुर बाजार मोड़ होते हुए सिरदला चौक पर जीतन राम मांझी का स्वागत भ्रमण होगा. खंनवा में बिहार केसरी श्रीकृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा. नरहट प्रखंड मुख्यालय में भी पहुंचेंगे. 13 तारीख को गहलोर घाटी में पवित्र समाधि स्थल तक जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Patna Firing: पटना के पॉश इलाके में सोती रही पुलिस, महिला से लूटपाट, विरोध करने पर 4 लोगों को मारी गोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)