Rabri Devi Birthday: 'हैप्पी न्यू ईयर टू माई डियर साहेब', राबड़ी देवी ने कुछ इस अंदाज में मनाया नया साल और अपना बर्थडे
Rabri Devi: राबड़ी देवी को बधाई देने वालों में नव निर्वाचित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी थे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव और राबड़ी देवी से मुलाक़ात की.
Rabri Devi Birthday: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को अपना जन्मदिन मनाया. नए साल के साथ-साथ आज उनका बर्थडे भी था. इस मौके पर उन्होंने अपने पति लालू यादव (Rabri Devi) को गुलाब का फूल देकर नए वर्ष की बधाई दी. ये यादगार पर उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी किया है. साथ ही लिखा, 'हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब'. उनके जन्मदिन पर आज शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा.
राज्यपाल ने भी पहुंचकर दी बधाई
राबड़ी देवी को बधाई देने वालों में बिहार के नव निर्वाचित राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी थे. बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राबड़ी आवास पहुंचकर लालू यादव और राबड़ी देवी से मुलाक़ात की. आज राबड़ी देवी का जन्मदिन था और नए वर्ष के मौके पर राज्यपाल ने उन्हें खुद उनके आवास पहुंचकर बधाई दी. लालू परिवार ने गर्मजोशी से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत किया. राज्यपाल का ये वीडियो आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है.
हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब @laluprasadrjd pic.twitter.com/ZgZBPz1a7N
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) January 1, 2025
1955 में हुआ था राबड़ी देवी का जन्मदिन
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने भी अपनी पत्नी को बधाई दी है. हमने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. राबड़ी देवी का जन्म 1955 में गोपालगंज में हुआ था. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी 25 जुलाई 1997 को बिहार की मुख्यमंत्री बनीं, जब उनके पति को बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में जेल जाना पड़ा था. राबड़ी देवी ने तीन कार्यकाल तक मुख्यमंत्री का पद संभाला. मुख्यमंत्री के तौर पर उनका पहला कार्यकाल केवल दो साल तक चला. दूसरे और तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. 2005 के विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी वैशाली के राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुईं.
ये भी पढ़ेंः 'मैं तेजस्वी यादव...', फर्स्ट जनवरी पर लालू के लाल का बिहारवासियों के नाम पत्र, ईश्वर और अल्लाह का भी किया जिक्र