Tar Kishore Prasad On Rahul Gandhi: बीजेपी की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार (3 अगस्त) को पटना पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संसद में धर्म पर सियासत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसी हो गई है. संसद के अंदर उनका हर एक बयान बाल सुलभ जैसा है. जो बयान निकल कर सामने आ रहे हैं, वह कहीं से भी अपोजिशन के नेता का बयान नहीं लगता है. 


तारकिशोर का तेजस्वी यादव पर तंज


वहीं आरक्षण के मुद्दे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आरक्षण को लागू किया, लेकिन उच्च न्यायालय ने उसे स्थगित कर दिया था. फिर माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उस स्थगन को बरकरार रखा है. अब जब सुप्रीम कोर्ट में मामला है तो हम गरीबों के हक को दिलाने का काम करेंगे. आगे इस पर काम किया जाएगा. केंद्र में नीतीश कुमार की हर बात सुनी जा रही है. उनके साथ मिलकर एनडीए की सरकार अच्छे तरीके से चल रही है. तेजस्वी यादव तो बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. 


बीजेपी की बैठक पर क्या बोले तारकिशोर प्रसाद?


तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जो व्यक्ति बिहार विधानमंडल सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर हो, वह बजट पर बोले यह ठीक नहीं. जिसे बिहार के बजट की जानकारी नहीं वह देश के बजट की बात कर रहा है. बीजेपी कार्यालय में हो रही बैठक पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी नियमित बैठक होती रहती है. कई मुद्दों पर हम बैठक करते रहते हैं. ये एक सामान्य बैठक है.


ये भी पढ़ेंः 'मेरी जान को खतरा है', सांसद पप्पू यादव ने मांगी Z सिक्योरिटी, जानें किससे है उन्हें डर?