DGP Alok Raj Thanked To State Government: बिहार सरकार के गृह विभाग ने बीते शुक्रवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेर बदल करते हुए विनय कुमार को नए डीजीपी बनाया है. इसके बाद शनिवार  को वर्तमान डीजीपी आलोक राज (DGP Alok Raj) ने मीडिया को संबोधन करते हुए राज्य सरकार का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राज सरकार ने हमें राज्य का डीजीपी बनाया और मैं 105 दिनों तक बिहार की जनता का डीजीपी रहा.


105 दिनों की अवधि में क्या रही उपलब्धि 


उन्होंने अपनी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस 105 दिनों की अवधि में तीन कुख्यात मुख्य अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. कई बड़े अपराध कर्मी गिरफ्तार हुए तो भारी मात्रा में हथियार गोली बारूद बरामद किए गए. मैं इस उपलब्धि के लिए एसटीएफ के अधिकारी को बधाई देता हूं. डीजीपी आलोक राज ने कहा कि अपनी इस अवधि में छपरा में बीएनएस कानून के तहत पूरे भारत में सबसे पहले इस नए कानून के तहत सजा दिलाई गई.


आलोक राज ने कहा कि मैं पुलिस मुख्यालय के सभी सहयोगी पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं. आभार व्यक्त करता हूं. पुलिस कल्याण के लिए हमने कई काम किए. मैं सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी को अपने ओर से बधाई देता हूं. शुभकामना देता हूं. हमारे रीजन में विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हुई और सभी बड़े त्यौहार बहुत शांतिपूर्वक निकल गए. 


डीजीपी विनय कुमार को दी बधाई


उन्होंने नए डीजीपी विनय कुमार को बधाई देते हुए कहा कि पटना विश्वविद्यालय में मेरे  बैचमेट रहने वाले और बिहार पुलिस में साथ काम करने वाले साथी विनय कुमार को डीजीपी का पदभार दिया गया है. उनको मैं बहुत बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप इसी तरीके से उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे. उन्होंने  मुख्य सचिव के साथ-साथ होम डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार का जो निर्णय है, मैं उसे स्वीकार करता हूं. मुझे कम समय मिला इसका मुझे कोई मलाल नहीं है.


ये भी पढ़ेंः Rajgir Zoo Safari: बेजुबानों की सुरक्षा के लिए लगाया गया हीटर, डॉक्टर्स की हुई प्रतिनियुक्ति, राजगीर जू सफारी में ठंड से परेशान थे जानवर