Manish Verma Joined JDU: पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा की नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में मंगलवार (09 जुलाई) को एंट्री हो गई है. वीआरएस लेकर नौकरी छोड़ने वाले आईएएस मनीष कुमार वर्मा ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है. अब जेडीयू में उन्हें आरसीपी सिंह के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि वो भी सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से आते हैं और कुर्मी समुदाय से हैं. मनीष वर्मा को पार्टी की सदस्यता जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और मंत्री विजय चौधरी ने दिलाई.
मैं नीतीश जी के दिल में था- मनीष वर्मा
वहीं जेडीयू का दामन थामते ही मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि पहले मैं नीतीश जी के दिल में था और अब मैं उनके दल में आ गया हूं. यहां मौजूद सभी नेताओं से कुछ न कुछ सीखने का मौका मिला है. साल 2012 में बिहार आया था. 15 अगस्त को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री बोल रहे थे कि मैं बिजली में सुधार लाऊंगा, अगर बिजली में सुधार नहीं ला पाया तो मैं बिहार की जनता से वोट मांगने नहीं आऊंगा, तब मैं उनके बात से बहुत प्रभावित हुआ था. मनीष वर्मा ने बताया कि मैं नालंदा जिले का रहने वाला हूं और शुरू से नालंदा में ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई की थी. बोरा लेकर स्कूल में जाना और लौटते वक्त बोरा ओढ़ कर आना आज भी मुझे याद है.
इसके बाद हमने पटना में पढ़ाई की. आईएएस अधिकारी बनकर हम ओडिशा में तीन जिले के डीएम रहे थे उन्होंने अपनी अधिकारी कार्यकाल के बारे में बताया कि हम उड़ीसा में वैसे जगह भी डीएम रहे, जहां एक डीएम का अपहरण हो गया था. मनीष वर्मा ने कहा कि जब मुझे बिहार डिप्टेशन हुआ तो मैं नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हुआ और उनके साथ 5 साल तक सचिव रहकर मैंने बहुत कुछ उनसे अनुभव लिया. जब 2021 में मुझे ओडिशा बुलाया गया तो मैं नहीं गया तो नीतीश कुमार ने मुझे अपने साथ रख कर कई जिम्मेदारी दी. मैं उस वक्त से सोच रहा था कि मैं उनकी पार्टी में रहकर सेवा करूं और आज मुझे यह मौका मिल गया है.
जेडीयू नेताओं ने किया मनीष वर्मा का स्वागत
इस मौके पर मौजूद जेडीयू के रष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि मनीष वर्मा के जदयू में शामिल होने पर स्वागत है. ये प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर भी अपने काम से अलग पहचान बनाई है. मुख्यमंत्री के साथ भी लंबे समय तक रहकर काम किया है. इसका फायदा ना सिर्फ मनीष वर्मा को मिलेगा बल्कि इसका फायदा जेडीयू और बिहार को भी मिलेगा. संजय झा ने कहा कि जब जब लोगों ने और मीडिया ने भविष्यवाणी की है कि नीतीश कुमार की राजनीति खत्म हो रही है, तब तब नीतीश कुमार जोरदार वापसी कर सबके आकलन को झूठा साबित कर देते हैं, वह इस लोकसभा चुनाव में दिखा है.
वहीं मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मनीष वर्मा के जेडीयू में शामिल होने पर पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. मनीष वर्मा जिस भावना से जेडीयू में शामिल हुए हैं, उस भावना का स्वागत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति निष्ठा और उनके काम से प्रभावित होकर शामिल हो रहे है और नीतीश कुमार के भावना के रास्ते पर ही चलकर बिहार और जेडीयू को आगे बढ़ाएंगे. मनीष वर्मा कठिन परिस्थितियों में अधिकारी रहते अपनी जगह बना लेते है. ऐसा ही जगह जेडीयू में भी बनाएंगे, अपनी मेहनत और ईमानदारी की बदौलत पार्टी के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: नवादा सदर अस्पताल में मंत्री प्रेम कुमार के छूटे पसीने, गर्मी और गंदगी देखकर अधिकारियों पर भड़के