Anant Singh Met To CM Nitish kumar: पूर्व विधायक अनंत सिंह ने आज रविवार (25 अगस्त) को अचानक सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और मुलाकात के बाद जब वो बाहर आए तो उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्या को लेकर मुलाकात हुई थी. नीतीश कुमार ने कहा कि आपका काम हो जाएगा. अनंत सिंह ने दावा किया है कि वो 2025 का चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. यह बात अनंत सिंह ने साफ कर दी है अब वो खुद चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 


जेल से आने के बाद पहली बार सीएम से मिले अनंत


दरअसल एक दशक बाद छोटे सरकार नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे. जेल से बाहर आने के बाद नीतीश कुमार से ये उनकी पहली मुलाकात थी. दोनों नेताओं के रिश्ते अब ठीक होने लगे हैं. सीएम नीतीश से मिलकर अनंत सिंह ने उनकी तारीफ भी की है. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अभी एनडीए के साथ और मोकामा की विधायक भी हैं. एक समय था जब नीतीश सरकार में ही अनंत सिंह को आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जाना पड़ा था और अब नीतीश सरकार में ही उन्हें चुनाव के समय पैरोल भी मिली और अब वो जेल बरी भी हो गए हैं.


अनंत सिंह को 16 अगस्त 2024 को मिली थी रिहाई 


बता दें कि अनंत सिंह को बीते 16 अगस्त 2024 की सुबह रिहाई मिली थी. उनकी रिहाई के बाद उनके समर्थकों में काफी जोश हैं. बेउर जेल जब वो बाहर आए तो उनके गृह जिले मोकामा में उनका जोरदार स्वागत किया गया. पटना हाईकोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उनकी रिहाई का आदेश दे दिया था. बाढ़ और सचिवालय थाने में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में उनको बरी कर दिया गया. साल 2020 में अनंत सिंह के नदवां स्थित घर से एके-47 बरामद होने के मामले में निचली अदालत ने अनंत सिंह को 10-10 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना पड़ा था. 


ये भी पढ़ेंः Prashant Kishore: प्रशांत किशोर अब मोबाइल के जरिए लड़कियों को देंगे नौकरी, जानिए क्या है शर्त?