Anant Singh: कड़ी सुरक्षा के बीच बेऊर जेल पहुंचे अनंत सिंह, बाढ़ कोर्ट में किया था सरेंडर
Beur Jail Patna: मोकामा फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. अब कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह को बेऊर जेल लाया गया है.

Anant Singh Jail: कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्न एमएलए अनंत सिंह (Anant Singh) को शुक्रवार ( 24 जनवरी) को बेऊर जेल लाया गया. अब उन्हें वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. मोकामा फायरिंग मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. उन पर मोकामा में गोलिबारी एक करने का आरोप है.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
इससे पहले अनंत सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था. इस दौरान कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में अनंत सिंह के समर्थक मौजूद थे. अनंत सिंह जब सरेंडर करने पहुंचे तो कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार अब उन्हें पटना के बेऊर जेल लाया गया है. यहां भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
#WATCH | Patna, Bihar | Former MLA Anant Singh surrendered before Barh court in Mokama firing case. Visuals of the former MLA as he arrives at Beur jail. pic.twitter.com/1d7HQtPLeK
— ANI (@ANI) January 24, 2025
बता दें कि बीते बुधवार को मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में गोलीबारी के मामले में अनंत सिंह आरोपी हैं. आरोप है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह बदमाश सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे और उनके समर्थकों ने सोनू-मोनू के घर पर गोलीबारी की थी. इसके बाद सोनू-मोनू ने भी 50-60 राउंड गोलियां चलाईं थीं, दोनों तरफ से गोलीबारी हुई थी. गैंगवार की इस घटना में मुकेश नाम के व्यक्ति के समर्थन में अनंत सिंह उतरे थे और फायरिंग की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था.
गोलिबारी मामले में जेल भेजे गए पूर्व एमएलए
गोलिबारी की घटना से पूरा गांव दहल उठा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों तरफ से कई लोगों के हिरासत में लिया था. अभी नौरंगा गांव में गोलीबारी की जांच चल ही रही थी कि हजमा गांव में भी मुकेश के घर पर फायरिंग हो गई. हालांकि दोनों तरफ के मुख्य आरोपी अनंत सिंह जेल भेजे जा चुके हैं और और सोनू पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि मोनू अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश के नालंदा में SP के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, बदमाशों में मचा हड़कंप, 80 लोग गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

