(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rupauli Assembly By-Election: अचानक राबड़ी आवास पहुंचीं पूर्व विधायक बीमा भारती, लालू यादव से करेंगी मुलाकात
Bima Bharti: पूर्व विधायक बीमा भारती राबड़ी आवास पहुंची है, जहां वो लालू प्रसाद यादव से रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बातचीत करेंगी. उन्हें रूपौली सीट से टिकट मिलने की उम्मीद है.
Bima Bharti Reached Rabri Residence: पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. इस बीच पूर्व विधायक और पूर्णिया से राष्ट्रीय जनता दल की लोकसभा की प्रत्याशी बीमा भारती मंगलवार (18 जून) को राबड़ी आवास पहुंची है, ऐसा माना जा रहा है कि वो इस सीट के लिए आरजेडी से टिकट चाहती हैं. बीमा भारती ने कहा कि लालू प्रसाद यादव से चुनाव को लेकर बातचीत हुई है.
'रुपौली की जनता हमें नहीं छोड़ेगी'
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि रुपौली की जनता हमें नहीं छोड़ेगी. हम भी उनको नहीं छोड़ेंगे. हम चुनाव तो किसी भी स्थिति में लड़ेंगे वहीं, अन्य लोगों की दावेदारी पर कहा कि इससे हमें कोई मतलब नहीं है. हम वहां से चुनाव लड़ेंगे. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव से बातचीत हुई है, इसलिए हम यहां मिलने आए हैं और फिर आगे देखिए क्या हो पाता है.
बीमा भारती ने ये भी कहा कि आज शाम में सिंबल मिलेगा और वो लेकर घर को निकलेंगी. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जमीन-आसमान का फर्क होता है. लोग कन्फ्यूज हो गए क्योंकि मैं पहले दूसरी पार्टी में थी. उन्होंने कहा कि रुपौली सीट पर विधानसभा उप चुनाव वो या पति भी लड़ सकते हैं.
रुपौली से जेडीयू की विधायक थीं बीमा भारती
बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती जेडीयू से विधायक थीं. लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में जेडीयू से इस्तीफा देकर वह आरजेडी में शामिल हो गई थीं, जिस कारण अब इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में वो आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, जबकि इससे पहले लोकसभा चुनाव वो हार चुकी हैं. आरजेडी ने पूर्णिया से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया था.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार में अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, जानें कब देगा मॉनसून दस्तक