Shankar Singh Resigned From LJPR: लोजपाआर के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने शनिवार (15 जून) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पप्पू यादव से इंस्पायर होकर वो भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्हें पप्पू यादव के समर्थन का पूरा है भरोसा है. पूर्व विधायक की पत्नी प्रतिमा सिंह ने स्पष्ट रूप से पप्पू यादव के चुनावी रणनीति से प्रभावित होकर चुनाव लड़ने का इरादा जताया है. प्रतिमा सिंह रूपौली क्षेत्र से ही जिला परिषद की सदस्य हैं और पूर्व चेयरमैन हैं.


निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान


पूर्णिया में शंकर सिंह और प्रतिमा सिंह ने प्रेसवार्ता कर आगामी रूपौली विधानसभा उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शंकर सिंह ने लोजपाआर से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में शंकर सिंह ने लोजपाआर प्रत्याशी के तौर पर उम्मीदवारी पेश की थी और जदयू की बीमा भारती से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पूर्व 2005 में शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा से बीमा भारती को हराकर चुनाव जीता था.


शंकर सिंह शुरुवात से ही लोजपा के सदस्य रहे हैं. उपचुनाव में रूपौली सीट पर एनडीए ने जदयू से कलाधर मंडल को टिकट दिया. जिसके बाद शंकर सिंह अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे. शंकर सिंह ने कहा कि जनता का चुनाव, उनके कहने पर ही लड़ रहा हूं. 25 सालों से क्षेत्र की जनता की सेवा की है. इस बार जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. शंकर सिंह आगामी 20 जून को नामांकन दर्ज करेंगे.


जिला पार्षद और शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता और पति शंकर सिंह के नेतृत्व में वो वर्ष 2011 से ही चुनाव लड़ रही हैं. अब तक जितना पंचायती चुनाव हो या फिर निगम का चुनाव हो, सभी में जीत मिली है. इस बार भी आशा करते हैं कि जनता शंकर सिंह को उनकी सेवा का मौका देगी. 


पप्पू यादव के चुनावी रणनीति की तारीफ


प्रतिमा सिंह ने बीते लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव के चुनावी रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि पप्पू यादव के मेहनत से हौंसला मिला है. जब जनता ने निर्दलीय पप्पू यादव को चुना है तो निर्दलीय हवा ही है और निर्दलीय ही चुनाव लडेंगे. पप्पू यादव से समर्थन की बात पर प्रतिमा सिंह ने कहा कि उनसे बात होती रहती है, अगर उनका समर्थन मिले तो वो आलाकमान है, जिधर जाएंगे जीत होगी.


बता दें कि है कि लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती ने रूपौली के विधायक पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. बीमा भारती पप्पू यादव के सामने कहीं भी नहीं टिकी और उनकी जमानत जब्त हो गई. ऐसे रूपौली में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में पप्पू यादव फैक्टर हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ेंः NEET UG Paper Leak: नीट मामले में तेजस्वी यादव की हुई एंट्री, बोले- 'BJP केंद्र में रहे या राज्य में...'