छपरा: जिले से इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है जहां अपराधियों ने एक पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र की है जहां चिराई घर के पास युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में हुई है जो पूर्व विधायक स्वर्गीय राम प्रवेश राय का बेटा बताया जाता है. प्रिंस की हत्या गोली मारकर की गई है.


बताते चलें कि पूर्व विधायक स्वर्गीय राम प्रवेश राय छपरा से विधायक थे जो पहले राजद में थे फिर बाद में जदयू में शामिल हो गए थे. स्वर्गीय राम प्रवेश राय छपरा से 2005 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते थे और विधायक बने थे. इससे पहले वो जिला परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके थे.उनका बेटा प्रिंस छपरा में ही टायर का व्यवसाय करता था. जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के पास उसकी टायर की दुकान है.


बता दें कि बीते दिनों सुपौल के त्रिवेणीगंज विधानसभा की जेडीयू विधायक वीणा भारती के बेटे की पूर्णिया में संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर सामने आई थी. मिली जानकारी अनुसार जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के महिंद्रा सर्विस सेंटर में अपनी फोर व्हीलर गाड़ी ठीक कराने आए त्रिवेणीगंज विधायक के 30 वर्षीय बेटे बंटी कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी.


घटना के संबंध में मृतक के भांजा शंभू कुमार पासवान ने बताया कि बंटी 10 दिन पहले ठीक करने के लिए दी गई गाड़ी लेने त्रिवेणीगंज से पूर्णिया स्थित महिंद्रा सर्विस सेंटर आया था. गाड़ी लेने के दौरान उसने गाड़ी चलाकर भी चेक की थी. इसके बाद उसने अपने भांजे को पैसे की बिलिंग करने के लिए सर्विस सेंटर भेज दिया और वह गाड़ी पर ही बैठा रह गया था. इधर, जब भांजा एक घंटे बाद बिलिंग कराकर लौटा तो देखा कि बंटी अचेत पड़ा था. शरीर पर पानी छिड़कने के बाद भी जब वह नहीं उठा तो भांजा उसे लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके अतिरिक्त बक्सर में भी आरजेडी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया था.


यह भी पढ़ें -

बिहार: 2021 में सरकारी कर्मियों को इतने दिनों का मिलेगा अवकाश, देखें- विभाग द्वारा जारी की गई लिस्ट

क्या बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक? पुलिसकर्मी फिर से लेंगे शराब न पीने की कसम