जहानाबाद: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) ने मंगलवार को नीतीश सरकार (Nitish Government) पर जमकर हमला बोला. कोर्ट में पेशी के लिए आए नेता ने कहा, " सत्ता में बैठकर पक्षपात नहीं चलेगा. मैं जिस तरह से 14 वर्षों का वनवास जेल में काट रहा, वह बेकार नहीं जाएगा. जो लोग पक्षपात कर रहे हैं, वो लोकतंत्र के लिए सही नहीं हैं. उन्हें जनता जवाब देगी." दअरसल, आनंद आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में व्यवहार न्यायालय जहानाबाद में सहरसा जेल से पेशी के लिए आए थे.


शराबबंदी कानून पर सीएम नीतीश को घेरा


साल 1999 में लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला जिले के नगर थाना में आनंद मोहन सहित कई नेताओं पर दर्ज हुआ था. कोर्ट में पेशी के लिए आए आनंद मोहन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री ने जिस तरह से शराबबंदी लागू किया, वह सराहनीय कदम था. लेकिन शराबबंदी की आड़ में जिस तरह से समानांतर अर्थव्यवस्था खड़ा करने का कार्य चल रहा है, वह सही नहीं है.


Bihar News: झारखंड से मंगाया गया था मौत का 'सामान', भागलपुर जहरीली शराबकांड में बड़ा खुलासा, पढ़ें- SSP ने क्या कहा


पूर्व सांसद ने कहा कि महात्मा गांधी ने शराबबंदी को जमीनी स्तर पर उतारने की बात कही थी. कई राज्यों में ये लागू भी हुआ. लेकिन बिहार में नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर एक समानांतर अर्थव्यवस्था चालू कर दी है, जो कतई लोकतंत्र की दृष्टि से सही नहीं है. इससे सरकार को घाटा हो रहा है. गौरतलब है कि कोर्ट में पेशी के दरम्यान जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में आंनद मोहन के समर्थकों की बड़ी भीड़ मौजूद थी. मालूम हो कि पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णय्या की हत्या के मामले में सहरसा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: विवादों के बीच सहनी ने किया बड़ा एलान, कहा- अकेले लड़ूंगा लोकसभा चुनाव, किसी पार्टी की नहीं लूंगा मदद


Bihar Liquor Ban: शिवानंद तिवारी की BJP को 'सलाह', कहा- शराबबंदी कानून हटाना है तो ये काम करें पार्टी नेता और मंत्री