शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब RJD में शामिल, लालू यादव ने दिलाई मां-बेटे को आरजेडी की सदस्यता
Osama Shahab Joined RJD: दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी मां हिना शहाब आज आरजेडी में शामिल हो गए. 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.
Osama Shahab Joined RJD: पूर्व सांसद और आरजेडी के बाहुबली नेता दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रविवार (27 अक्टूबर) को आरजेडी में शामिल हो गए. लालू प्रसाद यादव और और तेजस्वी यादव ने उन्हें और उनकी मां हिना शहाब को आरजेडी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर आरजेडी के सानायर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव और लालू यादव ने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर ओसामा शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बिहार में मुस्लिम वोट बैंक की सियासत भी जोरों पर
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति हलचल अभी से तेज है. बिहार में मुस्लिम वोट बैंक की सियासत भी जोरों पर है. आरजेडी से मुस्लिम वोटरों के छिटकने की उम्मीद जताई जा रही थी. यही वजह है कि आरजेडी ने अब हिना शहाब और उनके बेटे को पार्टी शामिल कर लेना ही पार्टी हित में बेहतर समझा. ऐसा माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपने कोर वोटर एमवाई समीकरण को दूर नहीं जाने देना चाहते हैं. ओसामा और हिना शहाब के आरजेडी में शामिल होने से पार्टी को सीवान क्षेत्र में राजनीतिक लाभ मिलने की उम्मीद है.
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा , "आज RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में हम लोगों की कद्दावर नेता रही हिना शहाब ने पुनः पार्टी सदस्यता ग्रहण की है उनके पुत्र ओसामा शहाब भी पार्टी में शामिल हुए हैं। कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। मेरा विश्वास है कि इससे… https://t.co/lHoZ6yfc7U pic.twitter.com/q7uPh6JsnV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2024
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया फैसले का स्वागत
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने भी तेजस्वी यादव के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस फैसले से आरजेडी का जनाधार और बढ़ेगा. बता दें कि दिवंगत शहाबुद्दीन की मौत के बाद दोनों परिवारों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं रहे. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी से हिना शहाब को टिकट नहीं मिली और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. अब जबकि ओसामा शहाब पार्टी में शामिल हो गए हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव में सीवान से उन्हें टिकट दिया जाएगा.