Osama Shahab Joined RJD: पूर्व सांसद और आरजेडी के बाहुबली नेता दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब रविवार (27 अक्टूबर) को आरजेडी में शामिल हो गए. लालू प्रसाद यादव और और तेजस्वी यादव ने उन्हें और उनकी मां हिना शहाब को आरजेडी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर आरजेडी के सानायर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे. तेजस्वी यादव और लालू यादव ने पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर ओसामा शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाई.


बिहार में मुस्लिम वोट बैंक की सियासत भी जोरों पर


बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति हलचल अभी से तेज है. बिहार में मुस्लिम वोट बैंक की सियासत भी जोरों पर है. आरजेडी से मुस्लिम वोटरों के छिटकने की उम्मीद जताई जा रही थी. यही वजह है कि आरजेडी ने अब हिना शहाब और उनके बेटे को पार्टी शामिल कर लेना ही पार्टी हित में बेहतर समझा. ऐसा माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपने कोर वोटर एमवाई समीकरण को दूर नहीं जाने देना चाहते हैं. ओसामा और हिना शहाब के आरजेडी में शामिल होने से पार्टी को सीवान क्षेत्र में राजनीतिक लाभ मिलने की उम्मीद है. 




आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया फैसले का स्वागत


आरजेडी कार्यकर्ताओं ने भी तेजस्वी यादव के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस फैसले से आरजेडी का जनाधार और बढ़ेगा. बता दें कि दिवंगत शहाबुद्दीन की मौत के बाद दोनों परिवारों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं रहे. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी से हिना शहाब को टिकट नहीं मिली और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. अब जबकि ओसामा शहाब पार्टी में शामिल हो गए हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव में सीवान से उन्हें टिकट दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं...', तेजस्वी यादव के 12 करोड़ की मानहानी नोटिस पर बोले JDU MLC नीरज कुमार