आरा: बिहार के आरा के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत नोनार गांव में रविवार की रात घर के दलान में सो रहे पूर्व पैक्स अध्यक्ष की अज्ञात अपराधियों ने गड़ासा मारकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


मिली जानकारी के अनुसार मृतक नोनार गांव निवासी स्व.सिद्धनाथ उपाध्याय के 62 वर्षीय बेटा राजेंद्र उपाध्याय है. वह पूर्व में पैक्स अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मृतक के दामाद चंद्रेश कुमार ने बताया कि आरा में उनके लड़के की लड़की को बच्चा हुआ था. उसी बच्चे का छठी था, जिसको लेकर उनके सभी परिवार वाले आरा आए हुए थे और वह गांव में अपने एक नाती के साथ थे.


उन्होंने बताया कि कल रात जब वह खाना खाकर घर के दलान में सोए थे. उसी दरमियान अज्ञात अपराधियों ने उनके सर पर गड़ासा से मारकर उनकी हत्या कर दी, जब उनका बेटा विंध्याचल से दर्शन कर घर लौटा तो उसने देखा कि घर की लाइट और बिजली का तार कटा है और दरवाजे भी खुले हैं. जब उसने अंदर जाकर देखा तो उसके पिता मृत अवस्था पड़े थे. इसके बाद उसने इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी.


मृतक के दामाद चंद्रेश कुमार ने भूमि विवाद को लेकर हत्या करने की आशंका जताई है. हालांकि, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक की हत्या क्यों की गई है? फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है, मृतक की पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.