Bihar News: RJD के पूर्व मंत्री छेदी लाल राम हथियार के साथ गिरफ्तार, गुर्गों के साथ जमीन पर कब्जा करते हुए पकड़े गए
Former Minister Chhedi Lal Ram: बक्सर में अवैध तरीके से एक जमीन पर कब्जा करने के लिए आरजेडी के पूर्व मंत्री अपने गुर्गों के साथ बसंतपुर पहुंचे थे, जहां से पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
Former Minister Chhedi Lal Ram Arrested: बक्सर जिले के राजपुर थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब सोमवार (15 जुलाई) को अवैध जमीन पर कब्जा करने पहुंचे आरजेडी के दबंग पूर्व मंत्री छेदी लाल राम समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार पूर्व मंत्री के पास से दो राइफल और 57 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. समय रहते पुलिस ने इलाके को दहलाने की कोशिश को नाकाम कर दिया है.
22 बीघा विवादित जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे पूर्व मंत्री
जानकारी के अनुसार राजपुर के सैथू बसंतपुर छावनी मौजा में लगभग 22 बीघा विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए पूर्व मंत्री अपने गुर्गों के साथ पहुंचे थे. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने राजपुर थाना की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व मंत्री के अलावा उनके चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पूर्व मंत्री छेदीलाल राम और देवडिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संजय राम के अलावा कुल नौ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है.
गिरफ्तार किए गए आरजेडी के पूर्व मंत्री के पास से दो राइफल और 57 जिंदा कारतूस, कुछ खोखे और स्कॉर्पियो जब्त की गई है. गिरफ्तारी के बाद बक्सर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बक्सर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने बताया कि जमीन पर जबरदस्ती काम करने एवं जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसको लेकर कानूनी कार्रवाई की गई. एसपी ने यह भी बताया कि छेदीलाल राम को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर छेदीलाल राम ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि हम कोचस से आ रहे थे, इस दौरान मुखिया जी ने हमें बुलाया और हम वहां चले गए. तभी पुलिस ने हमको पकड़ लिया. राइफल के बारे में पूर्व मंत्री ने यह बताया कि हमें बॉडीगार्ड नहीं मिला है. इसलिए खुद की सुरक्षा के लिए हम राइफल लेकर चलते हैं, जिसमें मेरा राइफल खराब होने की वजह से हम अपने बेटे का राइफल भी लेकर साथ चलते हैं.
मंत्री के अन्य सहयोगी भी पकड़े गए
बहरहाल इन दिनों जमीन को लेकर लगातार आए दिन घटनाएं देखने को मिलती है. कुछ ही दिन पूर्व कुख्यात गुड्डू राय को छह सहयोगियों के साथ जमीन कब्जा को लेकर ही राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वहीं अब आरजेडी के पूर्व दबंग मंत्री छेदीलाल राम को उनके चार सहयोगियों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर छावनी में गणेश चौबे तथा हजारु चौबे के बीच करीब 22 बीघा जमीन का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर एक पक्ष के तरफ छेदीलाल राम अपने कुछ गुर्गों के साथ एक पक्ष के तरफ से जमीन कब्जा करने पहुंचे थे. जिसकी सूचना पर राजपुर थाना की पुलिस बड़ी घटना होने के पूर्व ही पहुंची और घटनास्थल से ही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः जुलूस या उपद्रव! समस्तीपुर में कार सवार दंपती पर तलवार से हमला, 3 गिरफ्तार, 2 नाबालिग भी पकड़ाए