Bihar Politics: 'जेडीयू हमेशा मुसलमानों के साथ RSS वाली...', आरजेडी विधायक का नीतीश कुमार की पार्टी पर बड़ा आरोप
RJD MLA Israel Mansuri: आरजेडी विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी के मुस्लिम नेता सियासी नौटंकी का खेल खेल रहे हैं! जी हुजूरी करने वाले नेताओं की गैरत खत्म हो चुकी है.
RJD MLA Israel Mansuri allegation On JDU: देश में इन दिनों मुस्लिम वक्फ बोर्ड को लेकर बहस छिड़ी हुई है. वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन के लिए लाए गए बिल पर सियासत जारी है. बिहार में आरजेडी और जेडीयू दोनों पार्टियां इस मुद्दे पर मुसलमानों के साथ खड़े रहने का दावा कर रही हैं. दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं और खुद को मुसलमानों का हितैषी बताने की कोशिश में लगे हैं, इस बीच आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने जेडीयू पर बड़ा आरोप लगाया है.
इसराइल मंसूरी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की तुलना आरएसएस से कर दी है, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, सीएम नीतीश और उनकी पार्टी ने हमेशा से मुसलमानों के साथ आरएसएस वाली चाल चली है. सीएए, एनआरसी और अब वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश कुमार बेनकाब हो चुके हैं!
CM नीतीश और उनकी पार्टी ने हमेशा से मुसलमानों के साथ RSS वाली चाल चली है CAA - NRC और अब वक़्फ़ संशोधन बिल पर बेनक़ाब हो चुके हैं !
— Israil Mansuri (@IMansuriRJD) August 24, 2024
इनके सबसे करीबी ललन सिंह संसद में गला फाड़-फाड़ कर चिल्ला रहे थे और उनकी पार्टी के मुस्लिम नेता अब सियासी नौटंकी का खेल खेल रहे हैं !
जी हुज़ूरी…
इसराइल मंसूरी ने आगे लिखा है, "इनके सबसे करीबी ललन सिंह संसद में गला फाड़-फाड़ कर चिल्ला रहे थे और उनकी पार्टी के मुस्लिम नेता अब सियासी नौटंकी का खेल खेल रहे हैं! जी हुजूरी करने वाले नेताओं की गैरत खत्म हो चुकी है, ये जनता है सब जानती है, सबक सिखाने के लिए तैयार है!"
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन के लिए एक विधेयक संसद पेश किया है, हालांकि इस बिल को अब विचार के लिए जेपीसी के पास भेज दिया गया. जेपीसी की सलाह के बाद ही अब इसे दोबारा संसद में पेश किया जा सकेगा, लेकिन इस बीच राजनीतिक पार्टियों में इस मुद्दे को लेकर घमासान मचा है. हालांकि बिहार में नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि वो मुसलमानों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देगें, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी का आरोप है कि उनके नेता इस बिल को दबी जुबान सही भी ठहरा रहे हैं, जो इस पार्टी के दोहरे चरित्र को जाहिर करता है.
ये भी पढ़ेंः 'धिक्कार हैं भारत की भूमि पर ऐसे...', राहुल, तेजस्वी, ममता और केजरीवाल पर क्या बोल गए विजय सिन्हा?