बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में अपराधियों ने मंगलवार को जिले के नया भोजपुर अंतर्गत प्रताप सागर के पूर्व सरपंच जगदीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब सरपंच अपने घर के बाहर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे.


उन्होंने बताया कि चार बाइक पर सवार लगभग 8 की संख्या में आए अपराधियों ने पूर्व सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोली लगने की वजह से पूर्व सरपंच जगदीश यादव बुरी तरह घायल हो गए. इधर, परिजनों ने आननफानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रताप सागर में आरा बक्सर हाईवे को जाम कर दिया. एनएच-84 पर जाम की सूचना मिलने के बाद डुमराव डीएसपी के.के. सिंह और माले विधायक अजीत सिंह कुशवाहा मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. वहीं, डुमराव विधायक ने कहा कि बिहार में अपराधियों की सरकार चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तरह के मामले पर कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करने का काम करेंगे.


वहीं, बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है. कुछ लोगों को डिटेन किया गया है, पुलिस कार्रवाई कर रही है, जल्द ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.