Bihar Politics: कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर नाराज हुए अश्वनी चौबे, कहा- 'भारी कष्ट है, खैर...'
Ashwini Choubey: भागलपुर में नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को नहीं बुलाया गया. इस पर उन्होंने पत्र लिखकर अपनी नारजगी जाहिर की है.
![Bihar Politics: कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर नाराज हुए अश्वनी चौबे, कहा- 'भारी कष्ट है, खैर...' Bihar Former Union Minister Ashwini Choubey expressed displeasure over not invited to program of Health Department Bihar Politics: कार्यक्रम में नहीं बुलाए जाने पर नाराज हुए अश्वनी चौबे, कहा- 'भारी कष्ट है, खैर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/3006613389f3a28781597abf3c2f1a9e17256201752721008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashwini Choubey Expressed Displeasure: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने बिहार स्वास्थ विभाग के कार्यक्रम में आमंत्रण नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. ये नाराजगी उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे भागलपुर के नागरिक होने के बावजूद आमंत्रण नहीं दिया गया, इसके लिए भारी कष्ट है. खैर समय बलवान होता है.
बेहद दुखी हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
दरअसल 06 सितंबर को भागलपुर में नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को नहीं बुलाया गया. इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर शिकायत की. अश्विनी चौबे ने अपने पत्र में लिखा है कि ''इस शुभ अवसर पर भागलपुर के नागरिक के तौर पर मुझे आमंत्रित तक नहीं किया गया, जिसका मुझे बेहद दुख है. वैसे भी समय बड़ा बलवान होता है.'' पत्र में आगे उन्होंने शिलान्यास समारोह और शिलापट्ट का जिक्र किया है और लिखा है कि उद्घाटन समारोह में मेरा नाम नहीं होने से मुझे दुख हुआ.
वहीं अश्विनी चौबे ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह भी ये लिखा कि मेरे विशेष प्रयास से ही यह अस्पताल बन सका है. इसके अलावा भागलपुर में बने नए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बाहर अश्विनी चौबे की एक होर्डिंग भी लगाई गई है, जिसमें लिखा है कि अश्विनी चौबे के प्रयास से ही यह अस्पताल बना है. इसमें अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित चौबे और अन्य बीजेपी नेताओं की तस्वीर लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः Nawadw News: नवादा में अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही समेत तीन गिरफ्तार, बाइक सवार को लगाया था चूना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)