Bihar Politics: 'गार्जियन हैं तो गुस्से में कुछ...', काफी दिनों बाद नीतीश कुमार पर बोले RCP सिंह
Former Union Minister RCP Singh: कभी सीएम नीतीश के खिलाफ बोलने वाले आरसीपी सिंह ने अब मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की है. उन्होंनें कहा कि नीतीश कुमार के शासन में महिलाएं सशक्त हुई हैं.
RCP Singh On CM Nitish Kumar: हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन पर सवाल उठाने वाले आरसीपी सिंह अब नीतीश कुमार के फिर से फैन हो गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार (25 जुलाई) को सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में प्रदेश में महिलाएं सशक्त हुई हैं और दूसरे प्रदेश भी इसका अनुसरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गार्जियन की तरह हैं.
सीएम नीतीश पर क्या बोले आरसीपी सिंह?
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से लेकर 2024 तक बिहार में एनडीए के शासन काल में जीविका, शराबबंदी, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोषाक योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित कई योजनाएं आईं, जिसकी वजह से प्रदेश में महिलाएं आगे बढ़ीं और उनका सम्मान भी बढ़ा है. बीते दिनों विधानसभा में रेखा देवी पर भड़के सीएम नीतीश को लेकर कहा कि नीतीश बाबू गार्जियन हैं और गार्जियन हैं तो कुछ बात को लेकर गुस्सा आ गया होगा. गार्जियन तो गुस्सा करता है और गुस्से में कुछ बोल दिए.
बता दें कि आरसीपी ने सिंह खगड़िया और बेगूसराय में विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बात की. इसके बाद यह उक्त बातें कहीं. आरसीपी सिंह ने इस दौरान बजट और अन्य विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए लगभग 59,000 करोड़ का बजट पास किया, जो महिला, युवा, व्यवसायी और किसान के लिए उत्तम बजट है.
'2047 तक बिहार को भी विकसित बनाना है'
आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि हम अभी पूरे बिहार है दौरे पर हैं, कार्यकर्ताओं में जोश और संगठन को मजबूत बनाने के लिए निकले हैं. उन्होंने प्रमुख रूप से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में प्रधानमंत्री से बिहार को भी विकसित प्रदेश बनाने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ेंः 'ए बाबू हो...', भागलपुर पहुंचा शहीद सुमन यादव का पार्थिव शरीर तो दहाड़ मारकर रोने लगी मां