RK Singh On Tejashwi Yadav: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बुधवार (04 सितंबर) को भोजपुर जिले के भ्रमण के दौरान आरजेडी और तेजस्वी और आरजेडी पर जमकर बरसे. उन्होंने तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा पर कहा कि चुनाव चुनाव आ रहा है, सब लोग घूमेंगे तेजस्वी भी घूम रहे हैं. ठीक है सब का अपना अधिकार है घूमने का. बिहार वासियों को अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए कि हमको कैसा बिहार चाहिए और उसके अनुसार वोट करना चाहिए. हम जो बिहारवासी हैं वो क्या करते हैं. कोई कितना भी भ्रष्ट हो, चरित्रहीन हो, हत्यारा हो, नरसंहार किया हुआ हो, लेकिन जाति के नाम पर वोट कर देगें, शर्म आनी चाहिए.


कानून व्यवस्था पर आरके सिंह ने क्या कहा?


बिहार में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था पर आरके सिंह ने कहा कि बिहार के कानून व्यवस्था को लेकर जो सवाल उठे हैं, ये देखना होगा कि उस समय जब उनका शासन था अपराध की स्थिति क्या थी आज क्या है? आम जनता से पूछ लीजिए आम जनता बता देगी. हम ये नहीं कहते कि हम लोग बहुत अच्छा शासन चलाए. कहीं कहीं सुधार की आवश्यकता है. यहीं पर देखिए हम गए थे. गुंडी वहां पर एक गरीब पिछड़ा परिवार की बेटी के साथ तीन मुसलमानों ने बलात्कार कर दिया. इसके पहले बड़हरा में स्कूल टीचर ने गरीब की बेटी के साथ रेप किया था. ये सब जो अत्याचार हो रहा है, उसमें आरजेडी और माले के लोग हैं. ये जो गुंडी में बलात्कार हुआ है, उसमें आरजेडी और माले के लोग हैं.


उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी कहते हैं क्या विधि व्यवस्था है? तो हमारा ये कहना है कि आपके जो अनुयायी हैं, वो एक दम दबंगई करेगा गुंडा गर्दी करेगा, रेप कर देगा हत्या कर देगा अभी आज जिले के जैतपुर के एक लड़के को मार कर फेंक दिया गया. असनी मोड़ है वहां एक दम ड्रग्स का धंधा चलता है. इन सब में लिप्त कौन हैं उन्हीं के लोग यादव के लोग जो आरजेडी समर्थक हैं. उसका कौन जिम्मेदार है?


प्रशांत किशोर पर भी साधा निशाना


वहीं प्रशांत किशोर पर कहा कि एक चीज सोचना चाहिए वह जो खड़े हो रहे हैं, वह आरजेडी की 'बी' टीम के तौर पर खड़े हो रहे हैं. वोट काटेंगे तो एनडीए का वोट काटेंगे, किसको फायदा होगा आरजेडी को फायदा होगा. यह सब जानता है. प्रशांत किशोर भी अच्छे पढ़े-लिखो विद्वान लोग हैं, उनको यह नहीं मालूम है कि क्या होगा? एक यादव और एक मुसलमान उनको वोट करने वाला नहीं है. एक भी माले के लोग वोट काटने वाले नहीं हैं. अगर वोट कटेगा तो किसका कटेगा एनडीए का वोट काटेगा. वह सोचे और बताएं जनता को कि एनडीए बेहतर है कि राजद बेहतर है.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की क्यों हुई मुलाकात? राजीव रंजन ने किया खुलासा