Bihar News: 'शर्म नहीं आती, चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए', आरा में क्यों नाराज हो गए RK सिंह?
Ara Girl Student Rape Case: पूर्व सांसद आरके सिंह आरा में रेप पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जहां वो आरोपी और माले नेताओं पर जमकर बरसे. बताया जा रहा है कि आरोपी माले से ताल्लुक रखता है.
RK Singh Met Rape Victim Family: भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के एक निजी विद्यालय संचालक पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने सात साल की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में जिले में राजनीति गर्म हो गई है. शनिवार (10 अगस्त) को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरा से सांसद रहे आरके सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जहां वो आरोपी और माले नेताओं पर जमकर बरसे. कहा जा रहा है कि आरोपी माले से ताल्लुक रखता है. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता ने गुस्से में आकर माले नेताओं को चुल्लू भर पानी में डूब मरने तक की बात कह दी.
आरके सिंह ने पीड़ित परिवार से क्या कहा?
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद आरके सिन्हा ने कहा कि ऐसा काम घृणित है. उन्होंने कहा कि यह भी सुनने में आया है कि वो माले का नेता है, उसके पार्टी के लोग भी यहां आए थें. दबाव देने केस न करें. कहा, "शर्म नहीं आती है चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए". आगे कहा कि यहां के लोगों ने उन लोगों को खदेड़ दिया, लेकिन फिर आएगा यहां पर बचाने के लिए, पैरवी करने के लिए, दबाव देने के लिए.
आरके सिंह ने कहा कि पुलिस से हमने कहा है, पोक्सो लगाने के लिए आजीवन कारावास की सजा हमलोग उसको दिलाएंगे. एक साल के अंदर हमलोग इस मुकदमे को खत्म करेंगे. यहां की जनता से हमारा निवेदन है यहां दबाव देने के लिए जो भी आए उन लोग को मार कर भगा दीजिए.
वहीं भाकपा माले ने भी प्रेस रिलीज जारी कर बच्ची के साथ घटी घटना को छेड़खानी बताते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. माले जिला सचिव जवाहर लाल सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ छेड़खानी की घटना निंदनीय है. अपराधी चाहे किसी भी पार्टी, जाति या धर्म का हो माले का इतिहास हमेशा पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होकर उन्हें न्याय दिलाने का रहा है. इस मामले में भी पुलिस जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई करे. हमारी पार्टी की एक टीम ने पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय दिलाने की बात कही है. बीजेपी के लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की साजिश रच रहे हैं, क्योंकि छेड़खानी करने वाला व्यक्ति मुस्लिम है.
कहा कि आरके सिंह के सांसद रहते भोजपुर के कुरमुरी, कौंरा, भटौली आदि दर्जनों गांवों में न सिर्फ दलित, पिछड़ी जातियों बल्कि उनके स्वजातीय बच्चियों के साथ भी बलात्कार की घटनाएं हुई थीं. उस वक्त ये कहां थे? कुरमुरी में महादलित छह बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को बचाने के लिए यहीं बीजेपी के लोगों ने रोड जाम किया था. कोर्ट में भाजपाई वकीलों ने भी जज का बहिष्कार किया था. आज सभी बलात्कारी आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं. बीजेपी का दोहरा चरित्र समझना होगा. ये धर्म और जाति देखकर किसी भी अपराध का समर्थन या विरोध करते हैं. घटना की जांच पुलिस कर रही है. जो भी सच्चाई होगी सामने आ जाएगी.
घटना के बाद आरोपी भेजा गया जेल
बता दें कि आरोपित प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी. पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार विद्यालय संचालक की पहचान शिक्षक बड़हरा थाना क्षेत्र के रामसागर गांव निवासी स्व. लियाक्कत हुसैन के पुत्र मो. अमरूल हक उर्फ हाना मियां के रूप में हुई है. वहीं, पीड़ित छात्रा को मेडिकल जांच आरा सदर अस्पताल में कराया गया है.