Firing Accused Arrested In Madhubani: मधुबनी में बीते शुक्रवार को वांछित अपराधियों का पीछा करने के दौरान कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रेनिंग चौक पर जयनगर थाना के पैंथर मोबाइल पर बदमाशों ने गोली चलाई गई थी, जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस के जरिए जारी ट्वीट के अनुसार जयनगर थाना पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर शनिवार (08 मई) को घटना में संलिप्त 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 1 देसी पिस्टल, 2 जिन्दा गोली, 2 खोखा और घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.


मधुबनी के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी


गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम अमर यादव, पिता बालेश्वर यादव है, जो साकिन- चतरा, थाना-खजौली, जिला-मधुबनी का रहने वाला है. वहीं दूसरा अपराधकर्मी छोटु कुमार यादव, पिता दीना यादव उर्फ दिनेश्वर यादव, साकिन- केवलपट्टी, थाना- राजनगर, जिला मधुबनी का रहने वाला है. जबकि तीसरा अजीत कुमार महतो, पिता महेश महतो, साकिन- रामपट्टी, थाना राजनगर, जिला मधुबनी का रहने वाला है. चौथा आरोपी सुरेश साफी, पिता गणेश साफी, साकिन केवलपट्टी, थाना, राजनगर, जिला मधुबनी का रहने वाला है. 


घटना में दो पुलिसकर्मी हुए थे घायल


आपको बता दें की कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रेनिंग चौक के समीप शुक्रवार को जयनगर थाना के पैंथर टीम के दो जवानों पर गोली चलाई गई. गोली लगने वाले पैंथर टीम के दो जवान जयनगर थाना के थे. पुलिस टीम के पैंथर जवान ने बताया था कि अपराधी का पीछा करते हुए जयनगर थाना क्षेत्र से वे कलुआही थाना क्षेत्र में आ गए थे.


जैसे ही तस्कर की पहचान हुई  उन्होंने 3 गोली फायर कर दी, जिसमें दो जवान घायल हो गए. इनका नाम महमूद और राहुल था. महमूद को सिर में गोली लगी थी, वहीं राहुल को पैर में गोली लगी थी. दोनों को गोली लगते ही बाकी पुलिसकर्मी सब तीतर बितर हो गए थे. इसी बीच शराब तस्कर भाग निकले.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: नालंदा में बदमाशों ने किशोर को घेर के मारी गोली, भैंस चराने के दौरान कर दी अंधाधुंध फायरिंग