Bihar News: जहानाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबे चार बच्चे, तीन सुरक्षित, एक लापता
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता छात्र की खोजबीन में जुट गए. समाचार लिखे जाने तक बच्चे की खोज जारी थी.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में सरस्वती पूजा के बाद सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. विसर्जन के दौरान चार बच्चे दरधा नदी में डूबने लगे. ऐसे में स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और फिर बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. लोगों की तत्परता से तीन छात्रों को बचा लिया गया, जबकि एक स्कूली छात्र अभी भी लापता है. पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन की जा रही है.
मां-बाप का इकलौटा बेटा है छात्र
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले के समीप दरधा नदी में पास के ही इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चे मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे. विसर्जन के दरम्यान चार बच्चे गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे. अपने साथियों को डूबते देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. बच्चों की शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने तीन बच्चों को बच लिया. जबकि एक छात्र अभी लापता है. लापता छात्र का नाम शुभम कुमार (10) है, जो रंजीत सिंह नामक शिक्षक का इकलौता लड़का है.
लापता छात्र की खोजबीन जारी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता छात्र की खोजबीन में जुट गए. समाचार लिखे जाने तक लापता बच्चे की खोज जारी थी. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी.
यह भी पढ़ें -
मिलिए बिहार के इस 'डिजिटल भिखारी' राजू से… PM मोदी का है 'भक्त', लालू यादव भी कभी थे इसके फैन
Bihar News: पटना में 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानिए और कहां दी गयी है ढील?