अरवल: बिहार के अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसाद इंग्लिश गांव के समीप बुधवार को सोन नहर में नर्तकीयों से भरी बोलेरो पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि नर्तकी शादी विवाह के मौके पर नाच गाना करने के उद्देश्य से पटना जा रहे थे, इसी दौरान प्रसाद इंग्लिश बाजार के पास अचानक बोलेरो सोन नहर में पलट गई, जहां डूबने से तीन नर्तकी और उनके साथ बोलेेरो चालक की भी दर्दनाक मौत हो गई है.
इधर, घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस के अलावा जिला प्राधिकार रवि शंकर चौधरी और नवनिर्वाचित विधायक महानंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. मिली जानकारी अनुसार घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
दरसअल, रात होने की वजह से हादसे का शिकार हुए लोगों को रेस्क्यू करने में पुलिस को काफी परेशानी हुई. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद सभी का शव निकाल लिया गया. फिलहाल मृतकों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जिला प्राधिकारी के निर्देशानुसार शुरू कर दी गई है. इधर, घटना के बाद आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों आक्रोशित हो गए और एनएच-139 जाम कर पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. लेकिन फिलहाल पुलिस ने नियंत्रण पा लिया है.