(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार लड़कियों की मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लड़कियों के परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह सभी को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला. लेकिन तब तक चारों की मौत हो गई थी.
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से चार लड़कियों की मौत हो गई. घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के चिचरहा चौर की है. मृतक लड़कियों की पहचान गांव के ही वार्ड संख्या चार निवासी महेंद्र सहनी की बेटी रूपम कुमारी (11), सुरेंद्र दास की बेटी लक्ष्मी कुमारी (12), अजय दास की बेटी ज्योति कुमारी (13) औए राजेन्द्र दास की बेटी लक्ष्मी कुमारी (14) के रूप में की गई है.
बचाने के चक्कर में गई जान
मिली जानकारी अनुसार चारों लड़कियां एक साथ दोपहर में बकरी चराने चिचरहा चौर की तरफ गई थी. बकरी चराते-चराते किशोरी पानी में मछली देख उसे पकड़ने के ख्याल से गड्ढे के पास चली गई. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. पानी भरे गड्ढे में डूबते देख उसके साथ गई तीनों किशोरी भी उसे बचाने पहुंच गई. लेकिन बचाने के क्रम में वो तीनों भी पानी में डूब गई.
सीओ ने कही ये बात
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे लड़कियों के परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह सभी को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला. लेकिन तब तक चारों की मौत हो गई थी. घटना बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. चारों तरफ चीख-पुकार मच गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ रंजन कुमार दिवाकर, एएसआई उमेश यादव सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. घटना को लेकर सीओ ने पीड़ित परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से होगा शुरू, नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला
बिहारः डिप्टी CM का भाई करता है पटना में रंगदारी! जमीन कब्जा करने के लिए गुंडों के साथ पहुंचा