बिहार: गया में CRPF से मुड़भेड़ में चार नक्सली ढेर, तीन AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद
मुठभेड़ के संबंध में कोबरा-205 के कमांडेंट ने बताया कि नक्सलियों के इकट्ठा होने की सूचना पर सीआरपीएफ-159, जिला पुलिस और कोबरा-205 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है.
गया: बिहार के गया जिले के डुमरिया के मझरी मुनवार के घने जंगलों में मंगलवार को सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया. मिली जानकारी अनुसार नक्सलियों के इकट्ठा होने की सूचना पर जिला पुलिस, कोबरा 205 बटालियन और सीआरपीएफ-159 के जवानों ने इलाके में कॉम्बिंग ऑपेरशन चलाया था.
ऑपेरशन के दौरान बीच जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. दरसअल, सुरक्षाबलों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जवानों ने चार नक्सली एरिया कमांडर को मार गिराया. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सर्च ऑपेरशन के दौरान घटनास्थल से 3 एके-47, 1 इंसास सहित कई हथियार को बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी अनुसार नक्सलियों की एक टीम जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ इकट्ठा हुई थी. जैसे ही इसकी सूचना सुरक्षाबल के अधिकारियों को मिली, उन्होंने नक्सलियों को ढूढने के लिए जंगलों में कॉम्बिंग ऑपेरशन चलाया.
इस दौरान नक्सली और सुरक्षा बल के जवान आमने-सामने आ गए. दोनों के बीच करीब 3 से 4 घंटे तक मुठभेड़ चली. दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए. वहीं, एनकाउंटर देख कई नक्सली भाग खड़े हुए. फिलहाल, फरार नक्सलियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपेरशन चलाई जा रही है.
मुठभेड़ के संबंध में कोबरा 205 के कमांडेंट ने बताया कि नक्सलियों के इकट्ठा होने की सूचना पर सीआरपीएफ-159, जिला पुलिस और कोबरा-205 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है. वहीं, क्षेत्र में सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -
बिहार में बढ़ाई जाएगी कोरोना जांच की संख्या, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर होगी रैंडम टेस्टिंग CM नीतीश तय करेंगे किन 12 नेताओं को बनाना है MLC, कैबिनेट बैठक में सौंपी गई जिम्मेदारी