(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: बिहार में भूमि विवाद में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला, एक की मौत
Land Dispute In Gopalganj: पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है. एक शख्स की मौत हो गई है. अन्य लोग घायल हैं.
Four People Attacked In Gopalganj: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक विवादित जमीन पर दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि, तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह पूरा मामला पाकोपाली गांव का है, जहां दीपावली की रात नवल किशोर गोंड के परिवार के लोग एक खेत में दीपक जलाने गए थे. उस जमीन को लेकर गांव के ही लोगों से उनका विवाद चल रहा था.
हमले में परिवार के चार लोग घायल
दीपक जलाने को लेकर दूसरा पक्ष आक्रोशित हो गया. इसके बाद दूसरे पक्ष ने पहले गोंड की मां और उसके बेटे के साथ मारपीट की. इसकी सूचना जैसे ही नवल किशोर गोंड को लगी, वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. दूसरे पक्ष ने इन सभी लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे चार लोग घायल हो गए.
घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां नवल किशोर की मौत हो गई. इस हमले में मृतक के पिता, मां और उसके भाई घायल बताए जाते हैं. हथुआ के पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की जा रही है.
पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन ने क्या कहा?
पुलिस उपाधीक्षक आनंद मोहन ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद का मामला पहले से ही अदालत में चल रहा है, इसी बीच दीवाली की उस जमीन पर रात दीए जलाने के कारण विवाद बढ़ गया और एक शख्स की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Chhath 2024: दिवाली खत्म होते ही बिहार में छठ की तैयारी तेज, DM-SSP ने लिया घाटों का जायजा